जब हनुमान गढ़ी मंदिर को उड़ाने के लिए रखा गया था बम, भक्तों को बचाने साक्षात प्रकट हुए थे ''हनुमान''

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 07:08 PM (IST)

नारी डेस्क: क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने राम लला के दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर  में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद से ही इस मंदिर की चर्चा होने लगी। अयोध्या नगरी सिर्फ श्रद्धा और भक्ति का केंद्र ही नहीं है, बल्कि यहां कई बार ऐसे चमत्कारी घटनाएं हुई हैं जो भगवान की कृपा का आभास कराती हैं। ऐसी ही एक घटना हनुमान गढ़ी मंदिर से जुड़ी है, जब एक बंदर ने बम धमाके को रोककर सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान बचाई।

PunjabKesari
 क्या हुआ था उस दिन?

यह घटना कुछ वर्ष पुरानी है। एक दिन हनुमान गढ़ी मंदिर में हमेशा की तरह बड़ी संख्या में भक्त पूजा कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध बैग मंदिर परिसर में रखा मिला। किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन उसी समय एक बंदर वहां आया और उसने उस बैग को खींचकर दूर फेंक दिया। जब सुरक्षाकर्मियों ने बैग को खोला, तो उसमेंएक टाइमर लगा बमपाया गया।

PunjabKesari

 चमत्कार कैसे माना गया?

लोगों का मानना है कि यह स्वयं भगवान हनुमान की कृपा थी, जो उन्होंने अपने स्वरूप – बंदर के जरिए अपने भक्तों की रक्षा की। स्थानीय लोगों और पुजारियों का कहना है कि - “हनुमान जी अपने मंदिर की रक्षा स्वयं करते हैं। इस बंदर के माध्यम से उन्होंने सबको बचाया।”अयोध्या में हनुमान जी के मंदिरों के आसपास बड़ी संख्या में बंदर पाए जाते हैं, और लोग इन्हें भगवान का स्वरूप मानकर इन्हें पूजते और भोजन कराते हैं। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं की यह आस्था और गहरी हो गई कि हनुमान जी अपने भक्तों को हर संकट से बचाते हैं। यदि आप चाहें तो मैं "अयोध्या में हुए अन्य चमत्कारों" की सूची भी बना सकता हूँ जो श्रद्धा और आस्था को और गहरा करती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static