Festive Special! जन्‍माष्‍टमी पर ट्राई करें आलिया की ये 10 ट्रैडीशनल ड्रैसेज

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 06:03 PM (IST)

3 सितंबर को बड़ी ही धूमधाम से कृष्ण जन्‍माष्‍टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस खास मौके पर लोग बाल गोपाल की स्थापना करते है और घर पर पूजा भी रखते हैं। अगर बात इंडियन फेस्टिवल की करें तो महिलाएं ट्रैडीशनल कपड़े पहनना ही पसंद करती हैं।  

 


ट्रैडीशनल वियर की बात करें तो महिलाएं त्योहारों पर ऐसे आउटफिट पहनना चाहती है जिनमें वो आसानी से कोई भी काम कर सकें। इतना ही नहीं, कंफर्टेबल के साथ वह खुद का स्टाइल भी फलॉन्ट कर पाएं। अगर आप भी इस जन्‍माष्‍टमी पर ट्रैडीशनल आउटफिट की तलाश में है तो बॉलीवुड की चुलबुली आलिया से कुछ टिप्स ले सकती हैं। आलिया के वॉर्डरोब में ट्रैडीशनल कपड़ों की कलैक्शन देखने वाली है जिनसे आप कुछ टिप्स ले सकती हैं और जन्‍माष्‍टमी पर कुछ यूनिक दिख सकती हैं। 

 


आइए देखते है आलिया की कुछ बैस्ट ट्रैडीशनल ड्रैसेज। 

PunjabKesari

आलिया का यह फ्लोर लेंथ कुर्ती जन्माष्टमी के लिए बैस्ट ऑप्शन है जो आपको ट्रैडीशनल के साथ मॉडर्न लुक भी देगी। 

PunjabKesari

शरारा सूट भी इस स्पैशल फेस्टिवल के लिए बैस्ट आउटफिट है। जरूरी नहीं आप हैवी शरारा सूट वियर करें बल्कि आलिया की तरह शरारा के साथ हल्की इम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती वियर करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

लहंगा तो मानों ट्रैडीशनल वियर की खास पहचान है तो क्यों न आप आलिया की तरह लाइट फेट लहंगा चोली वियर करें। 

PunjabKesari

कुर्ती के साथ प्लाजो वियर करें जो आपको कंफर्टेबल के साथ यूनिक लुक भी देगा। 
 

PunjabKesari

आलिया की यह फ्लोर लेंथ ड्रैस भी जन्माष्टमी के लिए बैस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

आलिया की तरह प्रिंटेड अनारकली ट्राई करें जो आपको परफैक्ट लुक देगा। 

PunjabKesari

जन्‍माष्‍टमी पर साड़ी ट्राई करना चाहती है तो लाइट वेट साड़ी वियर करें। 

PunjabKesari

ट्रैडीशनल लुक में कुछ यूनिक चाहती है तो धोती पेंट के साथ शॉर्ट कुर्ती पहनें जो आपको काफी खूबसूरत दिखाएंगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static