यौन संबंध बनाने के बाद क्यों होता है वैजाइना में तेज दर्द?

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 01:06 PM (IST)

शादीशुदा जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए कपल्स में शरीरिक संबंध बनाना बहुत जरूरी है। संबंध बनाने से जहां लवलाइफ खुशहाल होती हैं वहीं शरीर को भी कई फायदे मिलते हैं। मगर, यौन संबंध बनाते समय महिलाओं को वैजाइना में तेज दर्द होता है। अगर आप संभोग के बाद योनि के आसपास दर्द का अनुभव कर रहे हैं तो यह समझना जरूरी है कि दर्द क्यों हो रहा है, ताकि आप संभावित कारण जानकर उसका इलाज कर पाएं।

संबंध बनाने के बाद वैजाइना में दर्द होने के कारण

ल्यूब्रिकेशन की कमी

ल्यूब्रिकेशन की कमी के कारण दर्द और परेशानी हो सकती है। जबकि कुछ मामलों में यह संक्रमण का कारण भी बन सकता है।

PunjabKesari

एक्स्ट्रा प्रेशर

खराब पॉश्चर, लंबे समय, फ्रिक्शन और एक्स्ट्रा प्रेशर सेंसिटिव टिश्यूज को परेशान कर सकता है। ऐसे में संबंध बनाने से भी योनि और उसके आसपास कुछ दर्द या परेशानी हो सकती है। इसके अलावा तनाव या थकान भी दर्द की वजह हो सकती है।

प्रोडक्ट्स से एलर्जी

बेडरूम में लाए जाने वाले अन्य उत्पाद से एलर्जी के कारण भी प्राइवेट पार्ट में जलन हो सकती है। इसके अलावा इंटरकोर्स के लिए यूज किए जाने वाले टॉय भी इसका कारण बन सकते हैं।

यौन संचारित इंफेक्शन

यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई), क्लैमाइडिया, गोनोरिया की वजह से भी यह दिक्कत हो सकती है।

PunjabKesari

यीस्ट व UTI इंफेक्शन

यीस्ट इंफेक्शन, योनि में खुजली, सूजन, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन भी वैजाइना, पेल्विक एरिया या उसके आसपास दर्द पैदा कर सकते हैं।

मेनोपॉज भी है वजह

रजोनिवृत्ति से पहले और उसके दौरान शरीर में हार्मोन का स्तर बदलता है। ऐसे में इस दौरान संबंध बनाने से भी यह समस्या हो सकती है।

एंडोमेट्रियोसिस

बार्थोलिन सिस्ट (Bartholin’s cyst), वल्वर दर्द, वुलवोडायनिया (Vulvodynia), वैजिनिस्मस (Vaginismus), वजेनाटिस (Vaginitis), एंडोमेट्रियोसिस जैसी हेल्थ प्रॉब्लम्स के कारण भी यह समस्या हो सकती है।

PunjabKesari

पेल्विक इंफ्लामेशन डिजीज

PID ​​एक ऐसा बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो यूट्रस, फैलोपियन ट्यूब, गर्भाशय ग्रीवा और अंडाशय तक फैल सकता है। इससे वैजाइना में दर्द, पेल्विक पेन, पेशाब के दौरान दर्द और ब्लीडिंग हो सकती है।

गर्भाशय फाइब्रॉएड

यूट्रस फाइब्रॉएड यूटेराइन के अंदर या ऊपर विकसित हो सकते हैं, जो बड़े होकर दर्दनाक हो सकते हैं। इसके कारण भी इंटरकोर्स के बाद पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हो सकता है।

बर्थ कंट्रोल पिल्स

बर्थ कंट्रोल पिल्स, हार्मोन में गड़बड़ी के कारण भी वैजाइना के टिश्यू सूखा देती हैं। जिससे संबंध बनाने के बाद दर्द हो सकता है। कभी-कभी गर्भावस्था के बाद भी इंटरकोर्स करने से दर्द हो सकता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static