दुनिया का अकेला नर्क मंदिर!(Pix)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 12:42 PM (IST)

दुनिया भर में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां लोग किसी न किसी देवी और देवता की पूजा करने जाते है। आज हम आपको एक एेसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोग किसी देवता की पूजा करने नहीं बल्कि मृत्यु के बाद आत्मा द्वारा पापों के लिए मिलने वाली सजाओं को देखने के लिए आते हैं। 

दरअसल, थाईलैंड की राजधानी बैंकाक से लगभग 700 किलोमीटर दूर चियांग माइ शहर में नर्क मंदिर स्थित है। यह दुनिया का इकलौता नर्क मंदिर है। इस मंदिर में कई प्रतिमाएं है, जो नर्क में दी जाने वाली पीड़ाओं को दर्शाती हैं। मौत के बाद कैसी यातनाएं दी जाती है उसको प्रदर्शित करती हुई प्रतिमाएं है। आपको बता दें कि यह मंदिर सनातन धर्म और बौद्ध धर्म से प्रेरित है। इस मंदिर की प्रतिमाएं दर्शाती है कि पाप और दूसरों को पीड़ा पहुंचाने का परिणाम अंत में बुरा होता है। इन प्रतिमाओं को देखने पर ये नर्क की भांति लगती है। यह मंदिर वैट में कैट नोई मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static