Decor Trend: चूड़ियों से वेडिंग डैकोरेशन के यूनिक आइडिया (See Pics)
punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 12:36 PM (IST)
चूड़ियां पहनना हर लड़की को बेहद पसंद होता है। खासतौर पर किसी फंक्शन में ड्रेस से मैचिंग पहनी चूड़ियां खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। पहले जहां सिर्फ कांच की चूड़ियां मिलती थी लेकिन आज कल इसमें बहुत सी वैरायटी भी आ गई है। मगर खराब होने या पुराने होने पर लड़कियां इसे फेंक देती है। मगर आप इसे घर को सजाने में आसानी से इस्तेमाल कर सकती है। जैसे अब शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अब अलग-अलग फंक्शन के मुताबिक ही घर की सजावट की जाती है। ऐसे में आप इन पुरानी चूड़ियों को बैंगल्स सेरेमनी (Bangles Ceremomy) या हल्दी रस्म में घर को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन बेकार व पुरानी पड़ी चूड़ियों को इस्तेमाल करने का तरीका...
कलरफुल चूड़ियों से लड़ियां बनाकर दीवार पर लटकाएं।
अगर आप कोई फंक्शन गार्डन में कर रहे है तो इस तरह पेड़ पर चूड़ियां लटका सकते हैं।
रंग-बिरंगी चूड़ियों की लड़ियां बनाकर उसे दरवाजे की एन्ट्रेंस पर लगाएं।
कोर्नर पर हरी-लाल और गोल्डन चूड़ियों को लगा सकती है। इससे घर का लुक रॉयल लगेगा।
अगर आप डेकोरेशन में दुपट्टे और फूल इस्तेमाल कर रहे हैं तो चूड़ियों के बीच एक-एक फूल लगाएं।
आप चाहे तो इस तरह से झूमर बना कर भी लगा सकती है।
इस तरह कलरफुल चूड़ियों से झूमर बनाकर उसे फूलों की मदद से लटकाएं।
दुल्हन की सीट को भी सुंदर व गुंगरू वाली चूड़ियों व कड़ों से सजाएं।
गार्डन में पेड़ को भी चूड़ियों से सजाया जा सकता है।