कई इलाकों में मौसम का यू-टर्न, बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 06:37 PM (IST)

नारी डेस्क : उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण प्रदेश में ठंड के बीच अब बारिश और ओलावृष्टि का नया दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इसका असर 22 जनवरी की रात से दिखना शुरू होगा और अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।

ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। जिन जिलों में ओलावृष्टि की सबसे ज्यादा संभावना जताई गई है, उनमें बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं शामिल हैं।

तेज हवाएं और बिजली गिरने के आसार

बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं चलने और बिजली कड़कने की भी संभावना है। लखनऊ, कानपुर, गोंडा, बरेली, मेरठ और गाजियाबाद समेत पश्चिमी और मध्य यूपी के अधिकांश जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को खुले इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यें भी पढ़ें : Basant Panchami 2026, नोट करें मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त

कोहरा और तापमान का हाल

कोहरा: सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी घटकर 100–150 मीटर तक रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।
तापमान: अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि बारिश के बाद फिर से ठंड और गलन बढ़ने की संभावना है।

23 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला बच्चों और अभिभावकों के लिए राहत भरा माना जा रहा है।

यें भी पढ़ें : बसंत पंचमी दिन इन राशियों को मिलेगा धन लाभ, जानें शुक्रवार का पूरा राशिफल

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, बिजली चमकने के समय खुले स्थानों पर न रहें और किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static