मैक्सी हो या फिर शॉर्ट्स, हर आउटफिट के साथ खूब जंचती है डैनिम जैकेट

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 08:25 PM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन): डेनिम का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है। लड़कियां भी डेनिम के आउटफिट्स काफी पसंद करती है। डेनिम को किसी भी तरह कैरी किया जा सकता है। डैनिम की जैकेट को खूब पसंद किया जाता है। बॉलीवुड डीवाज भी डेनिम को अलग-अलग तरीके से वियर करती है।

मौसम बदल गया है और लड़कियां गर्मियों के लेटेस्ट फैशन को फॉलो कर रही है। इस समर कलैक्शन में अपनी वॉडरोब में डेनिम को जरूर शामिल करें। डेनिम को मैक्सी ड्रैस, शॉर्ट्स और स्कर्ट के साथ भी वियर किया जा सकता है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स इसे अलग-अलग तरीकों से वियर करके स्टाइलिश दिख सकती है। बॉलीवुड हीरोइन कृति सनोन को भी मैक्सी के साथ लॉन्ग डेनिम जैकेट वियर किए देखा गया,जिसके साथ उन्होंने स्नीकर्स पहने हुए थे। 

आप भी कृति की तरह डेनिम को अपनी पसंद की ड्रैस के साथ कैरी कर सकती है और यूनिक लुक पा सकती है। शार्ट ड्रैस के साथ डेनिम की शॉर्ट जैकेट काफी अच्छी लगती है। आज हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिससे आप डैनिम को वियर करने के आइडिया ले सकती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static