Neha kakkar की तरह वियर करें क्रॉप टॉप, दिखें स्टाइलिश
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 01:42 PM (IST)
फैशनः लड़कियां हमेशा एेसी ड्रैंस पहनना पसंद करती हैं जो कम्फर्टेबल और स्टाइलिश हो। इसके लिए वह कई बॉलीवुड डीवाज को भी कॉपी करती हैं। आजकल लड़कियां नेहा कक्कड़ के ड्रैसिंग स्टाइल को काफी फॉलो कर रही हैं। नेहा कक्कड़ फेमस सिंगर है और उनका ड्रैंसिग स्टाइल काफी यूनिक और स्टाइलिश है।
नेहा ज्यादातर क्रॉप टॉप पहने दिखाई देती हैं जिसमें वह काफी क्यूट और स्टाइलिश दिखती है। नेहा क्रॉप टॉप को अलग-अलग तरीके से वियर करती हैं। वह अपने ड्रैसिंग स्टाइल में काफी कम्फर्टेबल भी लगती है। नेहा क्रॉप टॉप को ट्रैडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह से पहनती है। उनका हेयरस्टाइल उनके आऊटफिट के साथ काफी अच्छा लगता है। नेहा कक्कड़ के ड्रैसिंग सेंस के कई लोग दीवाने हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर नए तस्वीर शेयर करती है जिसमें वह क्रॉप टॉप पहने नजर आती है।
अगर आप भी किसी पार्टी के लिए ड्रैंस चुनना चाहती हैं तो नेहा के स्टाइल को फॉलो करें। आज क्रॉप टॉप को ट्रैडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरीके से वियर कर स्टाइलिश और यूनिक दिख सकती है। आप चाहें तो क्रॉप टॉप को डेनिम के साथ भी पहन सकती है। आज हम आपको नेहा कक्कड़ की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही है। इन तस्वीरों को देखकर आप भी उनके स्टाइल को फॉलो करने पर मजबूर हो जाएंगे।