Festive Vibes: क्रिएटिव वॉल क्लॉक से सजाएं दीवारें

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 04:13 PM (IST)

फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। करवा चौथ के बाद लोग दीवाली की तैयारियों में लग जाएंगे। दीवाली पर जहां लोग अपने घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करते हैं वहीं लोग घर की सजावट में कुछ बदलाव करते हैं। बता अगर घड़ी की करें, तो यह लोगों को समय बताने के अलावा डैकोरेशन का खास हिस्सा भी होती है। शायद इसलिए ज्यादातर लोग दीवाली पर नई घड़ी जरूर खरीदतें।

PunjabKesari

दीवारें अलग-अलग तरह की डिजाइनर घडियों से और खूबसूरत दिखाई देती हैं। ऐसे में आज हम आपको लेटेस्ट घड़ी के कुछ ऐसे ही खास डिजाइन्स दिखाएंगे, जो आपके घर की शोभा बढ़ा देगी। चलिए देखते हैं घड़ी के कुछ डिजाइन्स।

PunjabKesari

लाइट कलर की दीवारों पर डार्क कलर की घडियां बहुत अच्छी लगती हैं। बर्ड थीम, एनिमल थीम, गुड मैसेज, मोटिवेशन, फोटो फ्रेम, अलार्म क्लॉक के अलावा और भी बहुत तरह की घडियां आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से लगा सकते हैं।

PunjabKesari

घर के इंटीरियर को ध्यान में रखते हुए और प्रिटिड दीवारों पर डिजाइनर घडी लगाएं।

PunjabKesari

बच्चों के कमरे में कार्टून कैरेक्टर थीम की घडी लगा सकते हैं, जिससे कमरा और भी खूबसूरत दिखाई देगा।

PunjabKesari

पुराने जमाने में बड़ी-बड़ी और यूनिक स्टाइल की घड़ियों को दीवारों पर लगाया जाता था। इन वॉल क्लॉक से घर काफी खूबसूरत लगता है। मॉडर्न समय में रेट्रो स्टाइल वॉल क्लॉक का खूब ट्रैंड देखा जा रहा हैं।

PunjabKesari

आप थीम वाली वॉक क्लॉक से भी अपने घर को अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं। आप चाहे तो इन थीम बेस्ड वॉल क्लॉक को खुद तैयार कर सकते है।

PunjabKesari

किचन के लिए आप इस तरह के डिजाइन्स वाली घड़ी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

वॉल क्लॉक का यह डिजाइन भी बिल्कुल हटकर है, जिसे आप आसानी से कहीं भी टांग सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static