घर पर बनाएं ''वाई वाई Bhel''
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 06:36 PM (IST)
नारी डेस्क : वाई वाई भेल एक झटपट बनने वाली चटपटी और कुरकुरी स्नैक रेसिपी है, जो बिना पकाए मिनटों में तैयार हो जाती है। इसमें वाई वाई नूडल्स, ताज़ी सब्ज़ियां और मसालेदार सॉस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होता है, जो इसे शाम की भूख के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है। जब कुछ हल्का, मसालेदार और मज़ेदार खाने का मन हो, तो वाई वाई भेल जरूर ट्राई करें।
Servings - 2

सामग्री (Ingredients)
वाई वाई नूडल्स – 70 ग्राम
भुनी हुई मूंगफली – 40 ग्राम
प्याज – 40 ग्राम
टमाटर – 40 ग्राम
शिमला मिर्च – 20 ग्राम
हरे स्प्रिंग अनियन – 2 टेबलस्पून
हरी मिर्च – 1 टीस्पून
वाई वाई चिली पाउडर – 1/4 टीस्पून
वाई वाई टेस्ट मेकर – 2 टीस्पून
वाई वाई अनियन फ्लेवर्ड ऑयल – 1 टीस्पून
शेज़वान सॉस – 1 टेबलस्पून
बनाने की विधि (Preparation)
1. एक बड़े बाउल में सभी सामग्री डालें।
2 सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं ताकि मसाले बराबर फैल जाएं।
3. तुरंत परोसें और स्वादिष्ट वाई वाई भेल का आनंद लें।
नोटः ऐसे ही नई-नई और टेस्टी रेसिपी के लिए हमारे Yum Recipes APP को डाउनलोड करें।
iOS: https://apps.apple.com/in/app/id1225104109
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.punjabkesari.yum

