रिया सिर्फ मोहरा, मुंबई पुलिस बेहद पावरफुल लोगों को बचा रही है : विवेक अग्निहोत्री
punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 01:01 PM (IST)

सुशांत केस की पूछताछ जारी है लेकिन इस केस में रोजाना ऐसे खुलासे हो रहे हैं कि केस नया मोड़ ले रहा है। इस केस में अभी तक रिया चक्रवर्ती ही मुख्य आरोपी बन कर सामने आ रही है और सुशांत के फैंस इन सबूतों को देखते हुए रिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लेकिन अब वहीं इस केस में एक और नया मोड़ सामने आया है।
विवेक अग्निहोत्री ने किया खुलासा
हाल ही में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस केस में नया खुलासा किया है। दरअसल विवेक ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक पुराने किस्से की बात की है।
इस 'स्टार' ने दी करियर खत्म करने की धमकी
#RheaChakraborty is just a facade, filmmaker Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) has alleged. #MumbaiPolice and #Maharashtra government are protecting some very powerful people in the #SushantSinghRajput death case, Agnihotri claimed. pic.twitter.com/xmaXlBo4Nk
— IANS Tweets (@ians_india) August 29, 2020
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा ,' एक बार एक फार्म हाउस में सुशांत की एक एक्टर से बहस हुई थी जिसे एक स्टार ने लॉन्च किया था और फिर इसके बाद उस स्टार ने गुस्से में सुशांत का करियर खत्म करने की धमकी दी थी जैसे उन्होंने दूसरे लोगों का करियर खत्म कर दिया था। रिया केवल एक मुखौटा हैं। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार कुछ बेहद पावरफुल लोगों को बचा रहे हैं।' हालांकि विवेक ने उस स्टार के नाम का खुलासा नहीं किया है।
रिया से हो रही लगातार पूछताछ
वहीं आपको बता दें कि सीबीआई जांच में रिया से लगातार पूछताछ हो रही है और इस जांच में रिया से जुड़ी कईं बातों का खुलासा भी हो रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत