बेंगलुरु भगदड़ मामले में विराट कोहली भी जिम्मेदार, कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में सौंपी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:18 AM (IST)

नारी डेस्क: 4 जून को बेंगलुरु में IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाने के दौरान एक भयानक भगदड़ मची। इस दर्दनाक घटना में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस मामले में कर्नाटक सरकार ने अब हाईकोर्ट को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें कई गंभीर लापरवाहियों का खुलासा हुआ है। खास बात यह है कि इस रिपोर्ट में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी सामने आया है।

DNA Networks ने अनुमति नहीं ली

सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, जश्न का आयोजन करने वाली कंपनी DNA Networks Pvt. Ltd ने 3 जून को पुलिस को केवल सूचना दी थी, लेकिन आवश्यक अनुमति लेने की प्रक्रिया पूरी नहीं की। पुलिस ने इस वजह से अनुमति देने से मना कर दिया था। बावजूद इसके, RCB ने 4 जून को अचानक सोशल मीडिया पर जीत का जश्न मनाने का कार्यक्रम घोषित कर दिया।

विराट कोहली का वीडियो और भीड़ का जुटना

इस दौरान विराट कोहली ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने फैन्स से अपील की कि वे मुफ्त में इस जश्न में शामिल हों। इस अपील के बाद लाखों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इतनी भारी भीड़ को नियंत्रित करना आयोजकों और प्रशासन के लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ।

PunjabKesari

सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि जश्न के लिए उम्मीद से बहुत ज्यादा लोग जमा हो गए थे। भीड़ इतनी बड़ी थी कि नियंत्रण पाना लगभग असंभव था। उस दिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। अधिकारियों के बीच समन्वय नहीं था और गेट खोलने में भी देरी हुई। अचानक दोपहर 3:14 बजे आयोजकों ने घोषणा की कि अब प्रवेश के लिए पास होना जरूरी है। इस घोषणा से अफरातफरी फैल गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।

ये भी पढ़े: "रिलेशन बनाओ, तभी लिखूंगा शिकायत...रेप पीड़ित नाबालिग से गंदी बातें करने लगा दरोगा, हुआ एक्शन

पुलिस और आयोजकों की चूकें

रिपोर्ट में RCB, DNA Networks, और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के बीच कामकाज में भारी कमी बताई गई है। सही योजना और समन्वय के अभाव में यह भयावह दुर्घटना हुई। पुलिस ने छोटी और सीमित अनुमति दी थी ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे लेकिन तब तक भीड़ ने सब कुछ तबाह कर दिया। भगदड़ में सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

PunjabKesari

इस हादसे के बाद मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच शुरू कर दी गई। FIR दर्ज की गई और कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव को निलंबित कर दिया गया है जबकि इंटेलिजेंस प्रमुख का तबादला किया गया है। मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static