Virat Kohli इस Subject में मुश्किल से हुए थे पास, वायरल हुई 10वीं की मार्कशीट
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 10:14 AM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की कक्षा 10 की मार्कशीट शेयर की है।। IAS जितिन यादव ने कोहली का स्कोरकार्ड साझा कर इस बात पर जोर दिया कि केवल अंक ही सफलता को परिभाषित नहीं करते, बल्कि “जुनून और समर्पण” करते हैं। हालांकि, IAS अधिकारी ने पहली बार 2023 में यह मार्कशीट साझा की थी, लेकिन यह कई कारणों से फिर से वायरल हो रही है।
सबसे पहले, यह परिणामों का मौसम है, जिसमें भारत भर के लगभग सभी बोर्ड परिणाम घोषित कर रहे हैं, और दूसरा, पूर्व भारतीय कप्तान ने हाल ही में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट से अपने संन्यास की घोषणाकी। इस मार्कशीट के अनुसार विराट कोहली ने वर्ष 2004 में दिल्ली के ए-2 पश्चिम विहार स्थित सेवियर कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल से कक्षा 10 की सीबीएसई परीक्षा पास की।उनकी मार्कशीट के अनुसार, उन्हें अंग्रेजी में सबसे अधिक अंक और गणित में सबसे कम अंक मिले।
विराट को अंग्रेजी में 83 अंक, सामाजिक विज्ञान में 81, हिंदी में 75, परिचयात्मक आईटी में 74, विज्ञान और तकनीक में 55 और गणित में 51 अंक मिले। उन्होंने परिचयात्मक आईटी के सिद्धांत में केवल 16 अंक प्राप्त किए, लेकिन उनके व्यावहारिक अंकों से उन्हें काफी मदद मिली। कुल मिलाकर, उन्होंने 69.83% का कुल प्रतिशत हासिल किया।अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट साझा करते हुए, IAS अधिकारी ने वही बात दोहराई जो हममें से अधिकांश लोग पहले से ही जानते हैं - केवल अकादमिक स्कोर ही सफलता का एकमात्र मार्ग नहीं है। उन्होंने लिखा- "अगर अंक ही एकमात्र कारक होते, तो पूरा देश अब उनके पीछे नहीं खड़ा होता,"। उन्होंने आगे कहा, "जुनून और समर्पण ही कुंजी हैं।"
विराट कोहली ने भी एक बार अपनी स्कूल की मार्कशीट सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था कि मजे की बात यह है कि जो चीजें आपकी मार्कशीट में सबसे कम अंक जोड़ती हैं, वही आपके व्यक्तित्व को सबसे ज्यादा आकार देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में खेलों को जरूरी महत्व नहीं दिया जाता, जबकि उनके लिए क्रिकेट ही सब कुछ बना, न सिर्फ एक पेशा, बल्कि एक जीवनशैली भी।