नशीली आंखों वाली मोनालिसा महाकुंभ छोड़ लौटी अपने घर, वीडियो शेयर कर बोली- मैं वापस आऊंगी
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 07:25 PM (IST)

नारी डेस्क: इंदौर की मोनालिसा भोंसले के बारे में तो लगभग हर कोई जानता ही होगा। महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली इस लडकी की वीडियो ने सोशल मीडिसया पर तहलका मचा दिया। आलम यह हो गया कि मेले में इसकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस तरह के हालात देख वायरल गर्ल ने महाकुंभ छोडना ही सही समझा, अब वह अपने घर लौट रही है।
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे बापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले साही स्नान तक बापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में।
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 23, 2025
सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद 🙏 pic.twitter.com/GiRDmfSsDu
महाकुंभ में लोगों के बर्ताव से मोनालिसा और उसका परिवार बुरी तरह से डर गया था ऐसे में उन्होंने भारी मन से घर लौटने का फैसला लिया। वायरल गर्ल ने अपने चाहने वालों के लिए ट्रेन से एक शेयर किया। इसमें वह कह रही हैं- "मुझे अपने परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए इंदौर वापस जाना होगा, अगर हो सकेगा तो मैं अगले शाही स्नान के लिए वापस आऊंगी. मुझे ऐसे ही प्यार करते रहना, आप सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद. वीडियो को लाइक और शेयर करते रहना."।
महेश्वर पहुंचने के बाद मोनालिसा ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- मां नर्मदा के पवित्र धाम, महेश्वर इंदौर से सभी को सुप्रभात। नीली आंखों का जादू बिखेरने वाली मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिला स्थित महेश्वर की रहने वाली है. मोनालिसा के पूर्वज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से करीब 150 साल पहले मध्य प्रदेश में आए थे। कुछ दिन पहले किसी ने मोनालिसा की आंखों की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर की जिसके बाद से ही वह वायरल हो गई।