भाऊ ने की एकता से 'पद्मश्री' वापस लौटाने की मांग, राष्ट्रपति से की ये अपील
punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 09:40 AM (IST)
एकता कपूर की वेब सीरीज का मामला ठंडा होता नहीं दिखाई दे रहा है। हिंदुस्तानी भाऊ का गुस्सा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में भाऊ ने एकता के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था लेकिन फिर भी भाऊ का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा।
पद्मश्री वापिस लेने की रखी मांग
हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक ने एकता पर एक बार फिर अपना गुस्सा निकाला है और इस बार उन्होंने पोस्ट साझा कर एकता से पद्मश्री सम्मान वापस लौटाने की मांग की है जी हां, विकास ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक स्टोरी साझा करते हुए एकता कपूर से ये मांग की है कि वे पद्मश्री वापिस करें।
Ekta Kapoor Ko Padmashri Award Kyu Diya? Usne Aisa Kya Yogdan Diya Is Desh Ke Liye? Meri Vinanti Hai Ke Humare Rastrapati ji Se Ke Jald Se Jald Ekta Kapoor Se Padmashri Award Wapas Liya Jaye, @rashtrapatibhvn @PMOIndia @adgpi @CMOMaharashtra @myogiadityanath @AmitShah
— Hindustani Bhau (@RealKingbhau) June 7, 2020
ट्वीटर पर भी की मांग
इतना ही नहीं भाऊ यानि विकास ने ट्विटर अकाउंट के जरिए भी राष्ट्रपति से अपील की है कि वो एकता से सम्मान वापस ले लें। अपनी पोस्ट में विकास ने लिखा, 'एकता कपूर को पद्मश्री क्यों दिया? उसने ऐसा क्या योगदान दिया है इस देश के लिए? मेरी विनती है कि हमारे राष्ट्रपति जी से कि जल्द से जल्द एकता कपूर से पद्मश्री अवॉर्ड वापस लिया जाए।'
FIR भी करवा चुके हैं दर्ज
वहीं आपको ये भी बता दें कि इस मामले को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। इस मामले को लेकर एकता कपूर को सोशल मीडिया पर भी लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई थी।
वेब सीरीज के कारण फंसी एकता कपूर
वहीं आपको ये भी बता दें कि एकता कपूर के खिलाफ लोगों में गुस्से का कारण है उनकी वेब सीरीज ट्रिप्ल-एक्स 2 जिसमें उन पर ये आरोप लगें हैं कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज में इंडियन आर्मी का अपमान किया है।