गलती से भी न रखें घर के इन कोनों में चाबियां, उलझनों में पड़ सकती है जिंदगी

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 05:51 PM (IST)

हर घर में चाबियों का इस्तेमाल किया जाता है। अलमारी से लेकर गाड़ियों, में हर जगह चाबी का प्रयोग होता है। इसके अलावा कई लोगों ने घर में चाबियां रखने के कुछ स्थान बनाए गए हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप किसी गलत दिशा में चाबियां रख देते हैं तो आपको जिंदगी में कई तरह की उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। कई लोग पूजा स्थान या फिर उसके आस-पास चाबियां रख देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह सही नहीं है। चाबियों को घर से बाहर ले जाने और अंदर लाने के कारण उसमें गंदे हाथ लगते हैं। ऐसे में यदि आप पूजा स्थान पर गंदी चाबियां रखेंगे तो आपकी जिंदगी में इसका नेगेटिव असर होगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन जगहों में भूलकर भी  चाबियां नहीं रखनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं इनके दिशाओं के बारे में...

PunjabKesari

किचन में न रखें चाबियां

किचन में चाबियां रखना बहुत ही अशुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार, किचन में भूलकर भी चाबियां नहीं रखनी चाहिए। किचन को बहुत ही पवित्र स्थान मना जाता है।

ड्राइंग रुम में भी न रखें चाबियां

ड्राइंग रुम में भी कभी भी चाबियां नहीं रखनी चाहिए। ड्राइंग रुम में चाबियां रखने से बाहर से आने वालों की नजर चाबियों पर पड़ती है, जिसके कारण इन्हें नजर लग सकती है। इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार, ड्राइंग रुम में भी चाबियां नहीं रखनी चाहिए। 

लॉबी में रखें चाबियां 

चाबियां धातु से बनी हुई होती हैं। ऐसे में यदि आप घर में चाबी रखने के लिए कोई खास जगह तलाश कर रहे हैं तो आप इन्हें लॉबी में रख सकते हैं। आप चाबियों को पश्चिम दिशा की तरफ रख सकते हैं। 

PunjabKesari

ऐसी चाबियां न करें इस्तेमाल 

भगवान की तस्वीर वाली की रिंग 

आप चाबियों को रखने के लिए ऐसी की-रिंग का बिल्कुल इस्तेमाल न करें जिसमें भगवान की तस्वीर हो। 

PunjabKesari

लकड़ी के हैंगर 

वास्तु के अनुसार, लकड़ी का हैंगर बहुत ही शुभ माना जाता है। आप इसमें चाबियां रख सकते हैं। 

आईने वाला की-हैंगर 

यदि की-हैंगर में आईना लगा हुआ है तो आप उसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। 

PunjabKesari

प्लास्टिक की-हैंगर 

आप प्लास्टिक के की-हैंगर का भूलकर भी इस्तेमाल न करें। प्लास्टिक के की-हैंगर में भूलकर भी चाबियां न रखें। 

PunjabKesari


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static