मदद के लिए आगे आए सोनू सूद पर भड़के लोग, बोले- कलयुग आपके लायक नहीं

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 06:02 PM (IST)

कोरोना वायरस के संकट को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। इस दौरान प्रवासी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तभी प्रवासी मजदूरों का मसीहा बनकर आए एक्टर सोनू सूद ने उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। सोनू सूद यही नहीं रुके वह आज भी जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में सोनू सूद को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

एक्टर को ट्रोल कर रहे लोगों का कहना है कि सोनू सूद मदद के बहाने अपना प्रचर कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में एक ट्विटर यूजर के बेटे की हार्ट सर्जरी के सोनू सूद मदद के लिए आगे आए। ट्विटर पर स्नेहल मिसाल नाम के एक यूजर ने लिखा था, 'हाय सोनू सर मेरा बेटा पल्मनरी स्टेनोसिस से प्रभावित है। उसके शरीर में ऑक्सीजन लेवल की काफी कमी है। हृदय रोग विशेषज्ञ ने जल्द से जल्द ओपन हार्ट सर्जरी के लिए कह है। कृपया इस गंभीर स्थिति में हमारी मदद करें।'

PunjabKesari

 

यूजर के इस ट्वीट क जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'कल आपके बेटे को एसआरसीसी अस्पताल मुंबई में भर्ती कराया जाएगा। सर्जरी की तारीख इस सप्ताह तक आ जाएगी।' 

 

PunjabKesari

 

सोनू सूद के इस ट्वीट के बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स का कहना है कि मदद मांगने वाले ने सोनू सूद को टैग नहीं किया था और ना ही वह कोई मशहूर हस्ती है। फिर कैसे सोनू सूद को पता चल गया कि उसने मदद मांगी है। इसके अलावा यूजर्स का कहना है कि मदद मांगने वाले शख्स ने हाल ही में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया है। 

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा, 'नया ट्विटर अकाउंट, सिर्फ 2 या 3 फाॅर्लोवर्स, एक ट्वीट। सोनू सूद को भी टैग नहीं किया, ना लोकेशन भेजी, काॅन्टैक्ट डिटेल्स भी नहीं है और ना ही ईमेल आईडी है। लेकिन फिर भी सोनू सूद ने उन्हें ढूंढ लिया और मदद करने के लिए आग आए।'

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static