इन ट्रिक्स से घर की छोटी-छोटी चीजों को करें साफ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 08:28 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशनः घर साफ-सथुरा हो तो तभी वह देखने में खूबसूरत लगता है। स्वास्थ्य रहने के लिए भी आसपास साफ-सफाई का होना बहुत जरूरी है। लोग घर की सभी बड़ी चीजों को तो साफ कर लेते हैं लेकिन छोटी-छोटी चीजों को साफ करना भूल जाते हैं। वहीं, इन छोटी चीजों को साफ करना भी बहुत जरूरी है। आज हम आपको इन चीजों को साफ करने के आसान से टिप्स बताएंगे। 

1. लाइट स्विच
रोजाना हम लाइट स्विच को छूते हैं। एेसे में इसे साफ करना भी बहुत जरूरी है। क्लीनर की मदद से लाइट स्विच को साफ करें। 

2. कचरे का डिब्बा
कचरे के डिब्बे से कचरा फैंकने के बाद भी बदबू नहीं जाती क्योंकि उसमें बचा हुआ खाना होता है जिससे बैक्टीरिया जमा होते है। बदबू दूर करने के लिए कचरे के डिब्बे को गर्म पानी से धोएं और बाद में कपड़े के साथ सुखाएं। इसके बाद इसमें कीटनाशक डालें और ब्रश के साथ रगड़ें। 5-10 मिनट तक एेसे ही रहने दें। बाद में दोबारा धोएं और सुखाएं।

3. टूथब्रश स्टैंड
गंदे टूथब्रश स्टैंड से कई बैक्टीरिया पैदा होते है। इसे गर्म पानी के साथ धोएं ताकि सारी गंदगी दूर हो सकें। बाद में सोडा डालकर साफ करें। 

4. रिमोट और फोन
रोजाना रिमोट और फोन का इस्तेमाल करने से इनमें गंदगी जमा हो जाती है। एेसे में इन्हें साफ करना बहुत जरूरी है। इन्हें एंटीबैक्टीरियल वाइप्स से साफ करें। 

5. फोटो फ्रेम
घर में लगे फोटो फ्रेम्स को समय-समय पर साफ करें। डिटरजेंट और मुलायम कपड़े के साथ फोटो फ्रेम की सफाई करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static