Men Special: नाक के बाल कर रहे हैं शर्मिंदा तो इन तरीकों से करें ट्रिम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 05:46 PM (IST)

नाक के भीतर बालों का होना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सांस के द्वारा धूल और गंदगी को फेफड़ों तक पहुंचने से रोकते हैं। लेकिन अगर नाक के बाल बड़े हो तो यह खूबसूरती को घटा देते हैं और देखने में गंदे भी लगते हैं। यह प्रॉब्लम ज्यादातर पुरूषों को होती है। लेकिन कई बार कुछ लोग इसे खींच कर निकालते हैं जिससे उन्हें असहनीय दर्द झेलनी पड़ती है। आज हम आपको इसकी ट्रिमिंग के लिए ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसे इस्तेमाल करके आप इसे बड़ी आसानी से हटा सकेंगे।

1. ट्रिमर का करें इस्तेमाल

PunjabKesari
इसके लिए बाजार में कई तरह के ट्रिमर आते हैं, जिसे इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से बालों को ट्रिम कर सकते हैं। इसके अलावा छोटी कैंची से नाक के बालों को काटा जा सकता है।

2. नोज क्रीम
नाक को बालों को हटाने के लिए मार्कीट में नोट क्रीम भी आती है, जिससे बड़ी आसानी से बालों को साफ किया जा सकता है। इसके अलावा अब मैन पालर्स में नोज वैक्सिंग भी की जाती है। 

3. इलेक्ट्रिक शेवर अटैचमेंट

PunjabKesari
नाक के बालों को ट्रिम करने के लिए इलेक्ट्रिक शेवर अटैचमेंट आते हैं। जिसे इस्तेमाल करके पुरूष पैसे और समय की बचत करके शेविंग और नाक के बाल साफ दोनों से छुटकारा पा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static