Decor Ideas: सीढ़ियों की खाली जगह का करें स्मार्ट यूज
punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 12:28 PM (IST)
घर में सीढ़ियों के नीचे बची जगह को अक्सर बेकार समझकर लोग यूं ही छोड़ देते हैं लेकिन सीढ़ियों की इस खाली जगह को बखूबी -क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। जिन लोगों के घर जगह कम होती हैं, वह बखूबी ढंग से घर का कोना कोना इस्तेमाल कर सकते हैं। सीढ़ियों के नीचे बची खाली जगह में क्रिएटिवीटी दिखाकर आप घर की लुक में चार चांद लगा सकते हैं। इससे डैकोरेशन के साथ-साथ स्पेश भी कवर हो जाएगी।
चलिए आज हम आपको सीढ़ियों के नीचे पड़ी स्पेस को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।
इस खाली स्पेस में आप छोटी लाइब्रेरी या किड्स वुडन कपबोर्ड बनवा सकते हैं। वुक्स को वुडन शेल्फ पर सदा सकते हैं। बच्चों के कपड़े संभालने के लिए कपबोर्ड बनवा सकते हैं।
सीढ़ियों के नीचे अपने बच्चों के लिए एक हीडन प्ले रूम (Hidden Play Room) बनवाने का आइडिया भी अच्छा है।
घर में पालतू जानवर रखा है तो उसके लिए पैट होम भी बनाया जा सकता है।
शूज-रैक के लिए भी इस स्पेस का बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है।
मिनी गार्डन बनाकर इस जगह को क्रिएटिव तरीके से भी प्रैजेंट किया जा सकता है। आप अपने मिनी गार्डन में छोटे-छोटे इंडोर प्लांट्स बौनजाई ट्री आदि लगा सकते हैं।
सीढ़ियों के नीचे कैबिनेट बनवाएं और वहां मैगजीन, ताले, शू-पॉलिश, जूते, प्लास्टिक आदि सामान को स्टोर करें।
सीढ़ियों के नीचे छोटा-सा बाथरूम बना सकती हैं।
एक्वेरियम रखने के लिए घर में जगह नहीं मिल रही तो आप सीढ़ियों की खाली स्पेस में अपनी क्रिएटिवीटी दिखा सकते हैं।
सीढ़ियों के नीचे वाशिंग मशीन रखने के लिए भी कबर्ड बनवाया जा सकता है।
सीढ़ियों के नीचे एक पेंट्री बनवाकर उसमें किचन, बेकिंग सामग्री आदि रख सकते हैं।
इसे आलीशान तकिए और कंबल के साथ भरें, जहां बैठकर आप किताबें आदि पढ़ सकते हैं।