स्किन से जुड़ी हर समस्या का हल रेड वाइन फेस पैक, नहीं पड़ेगी मेकअप की जरुरत
punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 12:57 PM (IST)
वाइन बनाने के लिए लाल अंगूरों का इस्तेमाल किया जाता है। लाल अंगूर आपकी सेहत और त्वचा दोनों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इनमें मौजूद साइट्रिक, मैग्नीशियम और आयरन जैसे जरुरी तत्व चेहरे पर निखार लाने का काम करते हैं। इसी रेड वाइन से आपकी स्किन से जुड़ी बहुत सारी परेशानियों का हल निकल जाता है। इससे न सिर्फ आपके चेहरे पर ग्लो आएगा बल्कि आपकी स्किन भी एक दम फ्रेश दिखेगी। तो चलिए आज हम आपको रेड वाइन से बना फेस मास्क बताते हैं और आपको बतातें हैं कि आप किन प्रॉब्लम्स के लिए रेड वाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे बनाएं फेस पैक
रेड वाइन फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए...
2 चम्मच रेड वाइन
2 चम्मच शहद
2 चम्मच दही
ऐसे बनाएं फेस पैक
. अब आप इन चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। याद रहे इन चीजों को अच्छे से मिक्स कर के ही लगाना है।
. अब आप इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
. पैक एक दम सूख जाए तो आप इसे साफ कर लें इसके बाद आप अपने चेहरे पर गुलाबजल लगा लें
कितनी बार लगाएं फैस पैक
आप इस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकती हैं और इस एक पैक से ही आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी और आपका चेहरा एक दम ग्लो करने लगेगा।
इन प्रॉब्लम्स में भी कर सकते हैं रेड वाइन का इस्तेमाल
आप चेहरे के ग्लो के लिए और शाइन के लिए तो इसके पैक को इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें कोल्ड क्रीम लगाकर भी इसे लगा सकती हैं इसे लगाने के बाद आप अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। वहीं अगर आपके चेहरे पर ग्लो कम है और आपकी स्किन डल हो गई है तो आप इससे चेहरे को धोकर चेहरे को फ्रेश लुक दे सकती हैं।
फेस पैक से मिलने वाले फायदे
1. वाइन में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं।
2. चेहरे पर पुराने से पुराने दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए वाइन एक बेस्ट आइडिया है।
3. अगर आपकी स्किन लचीलापन खो चुकी है तो आपके लिए वाइन फेशियल बेस्ट ऑप्शन है।
4. इसके लगातार इस्तेमाल से आप कम उम्र के दिखाई देते हैं।
5. चेहरे पर कील-मुहांसों से छुटकारा पाने में भी वाइन फेशियल आपकी मदद करता है।
6. वाइन फेशियल चेहरे को फ्रेश फील देता है।
7. काले घेरे नहीं होने देते हैं।
8. त्वचा की रंगत करे मेंटेन ।
9. त्वचा से ऐक्ने, पिग्मेंटेशन और डलनेस जैसी समस्याएं दूर हो होती हैं।