चेहरे पर चाहते हैं Glow तो इन चीजों के साथ इस्तेमाल करें बेसन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 06:51 PM (IST)
महिलाओं की चाहत होती है कि उनका चेहरा खूबसूरत हो। ब्यूटी प्रोडक्ट्स चेहरे के निखार को कम कर सकते हैं । आप घर में मौजूद चीजों का चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन आपके चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। बेसन का इस्तेमाल आप चेहरे पर क्लींजर के तौर पर कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को साफ करने में मदद करेगा। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को बहुत सी समस्याओं से राहत दिला सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इससे त्वचा को कौन-कौन से लाभ हो सकते हैं...
चेहरे की चिपचिपाहट होगी दूर
बेसन और दही मिलाकर लगाने से चेहरे पर हो रही चिपचिपाहट से भी फायदा मिलेगा। ये त्वचा में सीबम को बनने से भी रोकता है। बेसन के एंटीबैक्टिरियल गुण चेहरे के मुहांसे दूर करने में भी मदद करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
.आप बेसन में थोड़ा सा दही अच्छे से मिलाएं।
. फिर चेहरे को अच्छे से धो लें।
. चेहरे को धोने के बाद पैक को चेहरे पर लगाएं।
. सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
पिंपल्स से मिलेगी राहत
बेसन में एंटीबैक्टिरियल गुण चेहरे को पर होने वाले पिंपल्स से राहत दिलाते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
. कटोरी में थोड़ा सा बेसन डालें और उसमें खीरे से बना पेस्ट मिला लें।
. मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।
. फिर चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।
. 20 मिनट के बाद जब पैक सुखने लगे तो चेहरे को धो लें।
. चेहरे पर हो रहे पिंपल्स से छुटकाराम मिलेगा।
बेजान त्वचा में फायदेमंद
गर्मियों में त्वचा पर धूल, मिट्टी जम जाने के कारण त्वचा सूखने लगती है। त्वचा का निखार भी जाने लगता है।
कैसे करें इस्तेमाल
. बेसन में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाब जल मिलाएं।
. सारे मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।
. हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और फिर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
. इसके बाद चेहरे को धो लें।
सूखी त्वचा के लिए
धूल मिट्टी से चेहरे का निखार चला जाता है। चेहरे पर नमी और सॉफ्टनेस लाने के लिए आप बेसन और मलाई से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
. मलाई और बेसन को अच्छे से मिला लें।
. मिश्रन को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और सुखने दें।
.ठंडे पानी से चेहरे को धो ले।