त्वचा रहेगी हर समय ताजी, चेहरे पर ऐसे लगाएं कॉफी फेस मास्क

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 05:12 PM (IST)

त्वचा की देखभाल के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी हैक्स ट्राई करती हैं। कैमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। आप घर में मौजूद चीजों के जरिए ही चेहरे पर पार्लर जैसा निखार ला सकते हैं। कॉफी का इस्तेमाल आप त्वचा पर कर सकते हैं। आप इसे अपनी ब्यूटी रुटीन का हिस्सा बना सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा को हैल्दी और सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इसका चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

त्वचा की रखे ताजा 

उम्र का असर सबसे पहले त्वचा पर ही दिखाई देता है। त्वचा डल और बेजान होने लगती है। आप कॉफी की मदद से त्वचा में ताजगी ला सकते हैं। आप कॉफी क्यूब्स चेहरे पर लगा सकती हैं। 

PunjabKesari

कॉफी क्यूब्स कैसे बनाएं?

. आप पहले सिंपल कॉफी बना लें। 
. फिर कॉफी को आइस क्यूब्स में जमाएं। 
. जमाने के बाद आप अगले दिन कॉफी क्यूब्स अपने चेहरे पर रब करें। 

PunjabKesari

कॉफी क्यूब्स  चेहरे पर रब करने से आपका रक्त संचार बढ़ेगा और त्वचा हैल्दी, ब्राइट और ताजी रहेगी। 

पफी आइज के लिए 

कॉफी त्वचा के साथ-साथ आंखों के लिए भी फायदेमंद होती है। आप कॉफी के बचे हुए ग्राउंड्स आंखों के नीचे इस्तेमाल कर सकते हैं। आप सुबह जब भी कॉफी बनाते हैं तो बचे हुए ग्रांउड्स को इकट्ठा कर लें। फिर इन्हें ठंडा होने दें और अपनी आंखों के नीचे लगा लें। 15-20 मिनट के लिए रहने दें और फिर आंखे धो लें।  

PunjabKesari

कॉफी फेस मास्क 

आप कॉफी से बना हुआ फेस मास्क भी चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मास्क आपके चेहरे की रंगत निखारने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मास्क आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने में सहायता करता है। 

कैसे बनाएं?

सामग्री 

कॉफी ग्राउंड्स - 2 चम्मच 
कोको पाउडर - 2 चम्मच 
दही - 3 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

PunjabKesari

इस्तेमाल करने की विधि 

. सबसे पहले आप एक बर्तन में सारी सामग्रियां डालें। 
. फिर इन्हें अच्छे से मिक्स करें। 
. मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 
. 15 मिनट के बाद आप अपना चेहरा सादे पानी से धो लें। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static