न्यूयॉर्क में अंधाधुंध फायरिंग में 5 लोगों की हुई मौत,  बंदूकधारी ने खुद को भी मारी गोली

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 08:54 AM (IST)

नारी डेस्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मैनहैटन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। में एक कार्यालय भवन में हुई गोलीबारी में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक गैर-ड्यूटी न्यूयॉर्क शहर का पुलिस अधिकारी भी शामिल है। फायरिंग करने के बाद आरोपी ने खुद को भी गाेली मार दी। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि संदिग्ध की पहचान नेवादा निवासी शेन तमुरा के रूप में हुई है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने तमुरा के शरीर पर पहचान पत्र पाया, जिसमें लास वेगास से प्राप्त एक गुप्त हथियार ले जाने का परमिट भी शामिल है। न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग ने बताया कि पार्क एवेन्यू कार्यालय भवन में शाम करीब साढ़े छह बजे किसी को गोली लगने की सूचना मिलने पर आपातकालीन दल को बुलाया गया। इस इमारत में देश की कुछ शीर्ष वित्तीय कंपनियां और नेशनल फ़ुटबॉल लीग स्थित हैं।


एक चश्मदीद ने एबीसी न्यूज़ को बताया कि " वह दूसरी मंजिल पर दर्जनों अन्य लोगों के साथ एक प्रेजेंटेशन देख रही थीं, तभी उन्होंने पहली मंजिल से एक के बाद एक कई गोलियांचलने की आवाज़ सुनी। वह और अन्य लोग एक कॉन्फ्रेंस रूम में भागे। उन्होंने कहा, "हम सचमुच बहुत डरे हुए थे " । मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्लिप पोस्ट की जिसमें कार्यालय भवन के अंदर मौजूद लोगों से वहीं रुकने का आग्रह किया गया क्योंकि पुलिस अधिकारी हर मंज़िल की तलाशी ले रहे थे।
 

जिस इमारत में गोलीबारी हुई, वह मिडटाउन के एक व्यस्त इलाके में है, जो ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल से उत्तर की ओर थोड़ी ही दूरी पर और सेंट पैट्रिक कैथेड्रल से लगभग एक ब्लॉक पूर्व में स्थित है। शहर की आपातकालीन प्रबंधन चेतावनी प्रणाली ने क्षेत्र में यातायात में देरी, सड़कें बंद होने और सार्वजनिक परिवहन में व्यवधान की चेतावनी दी थी। जुलाई के अंत तक, न्यूयॉर्क शहर में हाल के दशकों में किसी भी वर्ष की तुलना में सबसे कम हत्याएं और गोलीबारी से सबसे कम लोग घायल होने की संभावना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static