उर्वशी ढोलकिया ने जीती कोरोना से जंग, बोलीं- 25 दिन रोलरकोस्टर राइड जैसे थे
punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 05:22 PM (IST)
कोरोना वायरस की चपेट में लोग लगातार आ रहे हैं। इस बात से तो कोई इंकार नहीं कर सकता कि कोरोना ने लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल कर रख दी है। वहीं इसका असर आम लोगों के साथ साथ स्टार्स पर भी पड़ रहा है। हाल ही में कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया ने अपना अनुभव फैंस के साथ शेयर किया है।
कोरोना की चपेट में आईं थीं उर्वशी
टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया कोरोना की चपेट में आईं थीं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है। हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक हो गईं हैं। उर्वशी ने इसकी खबर खुद अपने फैंस के साथ साझा की है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
शेयर की गई पोस्ट में उर्वशी ने लिखा,' स्वास्थ्य के हिसाब से देखा जाए तो मेरे लिए ये 25 दिन किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं थे। मैं अभी तक इस पर कुछ भी नहीं बोल रही थी क्योंकि मुझे लगा कि मेरे लिए बहुत जरूरी है कि मैं पूरी ताकत के साथ इस वायरस को मात दूं और जब तक पूरी तरह से ठीक ना हो जाऊं इस बारे में ज्यादा कुछ ना बोलूं। अब जब मैंने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है मैं इसके बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हूं।'
उर्वशी ने शेयर किया अपना अनुभव
उर्वशी आगे कहती हैं,' अब मैं पूरी तरह से ठीक हो चुकी हूं और आप लोगों को ये बताना चाहती हूं कि मैं कोविड फ्री हो चुकी हूं। ये मुश्किल वक्त था मगर मैंने इससे निजात पा ली। अब मैं फिर से एक बार सकारात्मकता से भरपूर महसूस कर रही हूं। ये एक चुनौतीपूर्ण लड़ाई थी जिसे मैंने भगवान कि कृपा से जीत लिया।'