51 की उम्र में भी उर्मिला मातोंडकर का स्टाइल है बेमिसाल, हर लुक में लगती हैं बला की खूबसूरत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 01:41 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को कौन नहीं जानता? उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी शानदार अदाकारी से सबको अपना दीवाना बना दिया है। उर्मिला की खूबसूरती और स्टाइलिंग के आगे आज भी कोई टिक नहीं सकता। बढ़ती उम्र के साथ भी उनका फैशन और ग्लैमरस लुक किसी यंग एक्ट्रेस को टक्कर देते हैं। उर्मिला आज भी फैशन गोल्स देती हैं और उनके स्टाइल को देखकर अच्छे-अच्छों का स्टाइल फेल हो जाता है।

उर्मिला ने 50 की उम्र पार कर ली है, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती और स्टाइल में कोई कमी नहीं आई है। वह चाहे देसी कपड़े पहनें या वेस्टर्न, उनका फैशन सेंस हर तरह से शानदार है। उनका लुक यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देता है। आज यानी 4 फरवरी को उर्मिला अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं, इस खास मौके पर हम उनकी कुछ शानदार तस्वीरों पर नजर डालेंगे। इन तस्वीरों में उनका ड्रेसिंग सेंस और खुद को स्टाइल करने का अंदाज आपको भी दिल दे देगा। उर्मिला हमेशा फैशनिस्टा रही हैं और उनके लुक्स में एलिगेंस और सादगी का बेहतरीन मेल नजर आता है।

शिमरी ड्रेस में उर्मिला का ग्लैमरस अवतार

उर्मिला का हर लुक ही शानदार होता है, लेकिन जब वह शिमरी ड्रेस पहनती हैं तो उनका ग्लैमरस अवतार देखने लायक होता है। इस शिमरी फुल स्लीव्स सेक्विन ड्रेस में उर्मिला का कातिलाना लुक देखने को मिला। डीप वी नेकलाइन वाली इस ड्रेस में वह बिल्कुल भी नहीं लगतीं कि उनकी उम्र 51 साल हो गई है। उनके किलर पोज और परफेक्ट बॉडी को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial)

ब्लैक शिमरी गाउन में उर्मिला का स्टाइल

उर्मिला जब ब्लैक शिमरी गाउन पहनती हैं, तो उनका लुक और भी ज्यादा आकर्षक हो जाता है। इस गाउन में एक साइड से स्ट्रैपलेस लुक है, जबकि दूसरी तरफ फूलों की डिटेलिंग दी गई है। इसके साथ दिए गए फ्लेयर्स और नेट डिटेलिंग ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। उनका हाई बन, मिनिमल जूलरी और ब्लैक एंड व्हाइट फोटोशूट ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial)

साड़ी में उर्मिला का खूबसूरत लुक

उर्मिला साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं। उनकी साड़ी में खास बात यह है कि वह हमेशा साड़ी में अपनी खूबसूरती को और निखार देती हैं। यहां वह सिल्वर सीक्विन साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं। इस साड़ी को उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहना है और साइड पार्टीशन वाले सॉफ्ट कर्ल बालों के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial)

काले कपड़ों में उर्मिला का दिल छू लेने वाला लुक

उर्मिला के काले कपड़े पहनने का अंदाज भी कुछ खास होता है। यहां वह ब्लैक गाउन में दिखाई दे रही हैं, जिसमें स्ट्रैपलेस कॉरसेट स्टाइल अपर पोर्शन और प्लीट्स वाली फ्लोइ स्कर्ट ने उन्हें एक बार्बी लुक दिया है। इस लुक को उन्होंने पर्ल जूलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial)

उर्मिला मातोंडकर के ये स्टाइलिश लुक्स इस बात का गवाह हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। फैशन और स्टाइल में वह आज भी सबको पीछे छोड़ देती हैं। उनके हर लुक में एक खास बात है, जो उन्हें और भी आकर्षक बनाती है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static