उर्फी जावेद बेचना चाहती हैं अपनी बटरफ्लाई ड्रेस, करोड़ों की कीमत कर दी तय

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 11:22 AM (IST)

नारी डेस्क: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, और इस बार भी उन्होंने अपने एक खास आउटफिट को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। उर्फी ने हाल ही में अपनी बटरफ्लाई ड्रेस बेचने का ऐलान किया है, जिसके लिए उन्होंने करोड़ों की कीमत मांगी है।

क्या है उर्फी की बटरफ्लाई ड्रेस की कहानी?

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी चर्चित "बटरफ्लाई ड्रेस" की तस्वीरें साझा कीं। यह वही ड्रेस है जो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और इसे लेकर जमकर चर्चा हुई थी।

यह ड्रेस तब भी सुर्खियों में आई थी, जब मेट गाला 2024 में कई इंटरनेशनल स्टार्स के लुक्स की तुलना उर्फी की इस ड्रेस से की गई। कई लोगों ने कहा कि मेट गाला में पहुंचे सितारों ने उर्फी के फैशन को कॉपी किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 

ड्रेस की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

अब उर्फी ने इस ड्रेस को बेचने का फैसला किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "हेलो मेरे प्यारे दोस्तों, मैंने अपनी बटरफ्लाई ड्रेस बेचने का फैसला किया है। यह वही ड्रेस है जिसे आप सभी ने बहुत पसंद किया था।" इसके साथ ही उर्फी ने इसकी कीमत भी बताई, जो 3 करोड़ 66 लाख 99 हजार रुपये रखी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस ड्रेस को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं, वे उन्हें डीएम कर सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

जैसे ही उर्फी का यह पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। लोगों ने इस पोस्ट पर ढेरों मजेदार कमेंट्स किए।

एक यूजर ने लिखा, "इसमें कलर ऑप्शन मिलेगा क्या?" दूसरे ने कहा, "ठीक-ठीक लगा लो बहन।" तीसरे ने मजाक में लिखा, "क्या ये ईएमआई पर उपलब्ध है?" किसी ने इसे मजाक बताया तो किसी ने कहा, "भाई, ये तो इन्फ्लेशन का असर है!" हमेशा सुर्खियों में रहती हैं उर्फी। यह पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद ने ऐसा कुछ किया हो। वह हमेशा अपने अनोखे और बोल्ड फैसलों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। उनका यह पोस्ट भी उसी का हिस्सा है, और एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

PunjabKesari

अब देखना यह होगा कि क्या उनकी बटरफ्लाई ड्रेस सच में बिकती है या यह सिर्फ चर्चा बटोरने का एक तरीका है। क्या आप खरीदना चाहेंगे उर्फी की यह खास ड्रेस?



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static