OMG! ये क्या हो गया उर्फी को? सूजे होंठों की वजह से पैपराजी से छिपाया चेहरा
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 03:00 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पैपराजी को देखकर छुपती हुई नजर आती हैं और अपना चेहरा मास्क से ढक लेती हैं। जब पैपराजी ने उनसे पूछा तो उर्फी ने बताया कि उनके होंठ सूज गए हैं, इसलिए वह कैमरे के सामने नहीं आना चाहतीं।
क्यों सूज गए उर्फी के होंठ?
इस वीडियो के बाद उर्फी ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हालत की वजह बताते हुए लिखा – “मैं 18 साल की उम्र से लिप फिलर ट्रीटमेंट ले रही हूं। लेकिन हाल ही में मैंने ये फिलर्स रिमूव करवाए हैं, इसलिए होंठ सूज गए हैं। कुछ दिनों बाद मैं दोबारा ये ट्रीटमेंट करवा सकती हूं।” उर्फी ने आगे बताया कि ये सूजन फिलर हटवाने के बाद की सामान्य प्रतिक्रिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी उन्हें एलर्जी की भी दिक्कत हो जाती है, जिससे उनके चेहरे पर सूजन आ जाती है।
OMG 📷 ये क्या हो गई Uorfi Javed की हालत, लेटेस्ट तस्वीरें देख लोग Shocked#uorfijaved #bollywoodnews #fillersinjection #Shocking pic.twitter.com/PyeQmujdLU
— Nari (@NariKesari) July 20, 2025
एलर्जी की वजह से भी होती है परेशानी
उर्फी ने यह खुलासा भी किया कि वह लंबे समय से स्किन एलर्जी की समस्या से जूझ रही हैं। इस कारण कई बार उनके चेहरे पर सूजन आ जाती है। वह इसका इलाज करवा रही हैं, लेकिन यह दिक्कत अक्सर उभर आती है।
हाल ही में जीता रियलिटी शो
कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' जीता था, जिसकी वजह से वह फिर से सुर्खियों में आई थीं। हालांकि इस जीत के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया, और कुछ लोगों ने उन्हें बुरा-भला तक कहा। उर्फी ने यह सब कुछ अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया था कि वह इन नेगेटिव कमेंट्स से परेशान नहीं होतीं।
नाराज नहीं, Lips सूजे हुए है...' Uorfi Javed ने Paps को बिना Mask फोटो खींचने से किया इंकार, क्या फिर से करवा लिए Actress ने Fillers?
— Nari (@NariKesari) July 20, 2025
.
.
.#uorfijaved #bollywoodnews #fillersinjection #surgery #lipfillers #trendingvideo pic.twitter.com/PhDrqCq0C3
उर्फी के पुराने प्रोजेक्ट्स
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ समय पहले उनके जीवन पर आधारित एक रियलिटी शो "फॉलो कर लो यार" भी आया था, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, संघर्ष और अनुभवों को दर्शकों के साथ साझा किया था। इसके अलावा वह अपने अतरंगी कपड़ों और अनोखे अंदाज़ के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने होंठों के लिप फिलर हटवाए हैं, जिसके चलते सूजन आ गई है। इसी वजह से वह कैमरे से बचती दिखीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में खुलकर जानकारी दी और एलर्जी से जुड़ी समस्याएं भी साझा कीं।