शादीशुदा जिंदगी रहेगी खुशहाल, सावन में भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 01:41 PM (IST)
पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें लड़ाई-झगड़े और तकरार होना स्वभाविक है। खासकर नए नवेले जोड़ों के बीच कई बार तकरार हो जाती है। लेकिन लड़ाई होने का मतलब है कि आप अपने पार्टनर के साथ हैं। परंतु अगर लड़ाई ज्यादा बढ़े तो घर की सुख शांति भी चली जाती है और जीवन परेशानियों से घिरने लगता है। ऐसे में यह सावन का पावन महीना चल रहा है। शादीशुदा जोड़े भगवान शिव की आराधना करके सावन में लड़ाई-झगड़े और कलह-कलेश से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ उपाय...
मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
यदि आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन थोड़ा सा दूध, केसर और लाल रंग के फुल शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके अलावा सोमवार का व्रत भी रखें। इससे मां पार्वती और भगवान शिव प्रसन्न होंगे और आपको इस सावन मनचाहा वरदान देंगे।
रुठे पार्टनर को ऐसे मनाएं
अगर झगड़े या किसी अन्य कारण से आपका पार्टनर आपसे रुठ गया है या दूर हो गया है तो उसे मनाने के लिए आप बुधवार के दिन सफेद कागज पर सिंदूर के साथ क्लीं लिखें। फिर यह पार्टनर के किसी भी कपड़े की जेब और अलमारी में रखे दें। इसके साथ ही भगवान शिव का ध्यान करें। जैसे आपके आपसी रिश्ते सुधर जाएं तो आप यह पर्ची पानी में बहा दें।
बढ़ेगा पति-पत्नी के बीच में प्यार
यदि आपके शादीशुदा जिंदगी में तकरार रहती है तो सावन में शिवजी भगवान का ध्यान करें और नियमित रुप से एक लौटा में दूध, केसर, पुष्प के साथ लाल फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ेगा।
जीवन से दूर होंगी परेशानी
अगर आपका शादीशुदा जीवन परेशानियों से घिरा है तो सावन के महीने में आप मां पार्वती और भगवान शिव को चावल से बनी खीर चढ़ाएं। इससे आपके जीवन में आई सारी परेशानियां दूर होंगी।