बुधवार को करें ये अचूक उपाय, हर मनोकामना पूरी करेंगे विघ्नहर्ता गणेश
punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 05:59 PM (IST)
हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है। जैसे सोमवार कि दिन भगवान शिव का, मंगलवार का दिन हनुमान जी का वैसे ही बुधवार का दिन गौरी पुत्र गणेश का माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान नियमित तौर पर भगवान गणेश की पूजा करने से विघ्नहर्ता की कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है। इन उपायों को करने से जीवन की बाधाएं भी दूर होती है और बुध की स्थिति मजबूत बनती है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
भगवान गणेश को चढ़ाएं दूर्वा
विघ्नहर्ता गणेश जी को दूर्वा बहुत ही प्रिय है। ऐसे में बुधवार वाले दिन 11 या फिर 21 गांठ दूर्वा गणेश जी को अर्पित करें। दूर्वा हमेशा गणेश जी के मस्तक पर चढ़ाएं। मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से व्यक्ति की हर इच्छा पूरी होती है और कष्ट खत्म होते हैं।
गाय को खिलाएं हरी घास
यदि आपके जीवन में किसी तरह की परेशानियां चल रही हैं तो बुधवार वाले दिन गाय को हरी घास खिलाएं। मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से आपको जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होगी।
इन चीजों का करें दान
हिंदू धर्म में दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में बुधवार वाले दिन हरी मूंग की दाल का दान करें। इससे कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होगी और भगवान गणेश की कृपा भी आपको प्राप्त होगी।
कर्ज से मिलेगा छुटकारा
यदि आप किसी तरह के कर्ज से परेशान हैं या जीवन में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो बुधवार वाले दिन गणेश स्तोत्र का पाठ करें। इससे भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलेगा और जीवन में उन्नति के मार्ग खुलेंगे।
बुध ग्रह होगा मजबूत
अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो बुधवार वाले दिन अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें। इसके अलावा बुधवार वाले दिन हरे रंग के कपड़े पहनना भी शुभ माना जाता है। इससे कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है।