Teddy Bear चुराकर बनाई उर्फी ने ड्रेस, फैंस बोले - 'अरे , इसने तो बच्चों के खिलौने भी नहीं छोड़े...'
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 06:05 PM (IST)

अपने फैशन सेंस ने हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आए दिन नई-नई ड्रेसेज के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखती हैं। कभी पेंट के साथ तो कभी अखबार से तैयार ड्रेस पहनकर सभी में सबसे अलग ड्रेसिंग सेंस का रिकॉर्ड सेट कर लेती हैं। आए दिन उर्फी का फैशन फैंस की गौसिप्स का हिस्सा बना होता है। हाल ही में उर्फी का एक नया लुक सामने आया है जिसमें उन्होंने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस के ऊपर टेडी से बनी जैकेट डाली है। ऐसे में इस ड्रेस को देखने के बाद यूजर्स ने उर्फी को फिर से ट्रॉल करना शुरु कर दिया है।
बच्चों की टेडी बियर जैकेट में दिखी उर्फी
उर्फी के आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ ऊपर बच्चों के टेडी बियन से बनी जैकेट पहनी है। कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और बालों में बन बनाकर उर्फी ने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया है।
ड्रेस देख यूजर्स ने लगाई क्लास
वहीं उर्फी का ये ड्रेस देख लोग उन्हें फिर से ट्रोल करते दिख रहे हैं।
एक ने कमेंट करते हुए कहा कि - 'हा बच्चों के खिलौने के लिए, वो भी नहीं छोड़े।'
अन्य ने तारीफ करते हुए कहा कि - 'पता नहीं पहली बार आज इसको देखके छी नहीं आया मन में।'
एक ने कहा - 'इस लड़की के डिजाइनर को नोबल प्राइज मिलना चाहिए।'
अन्य ने कहा - 'तभी तो कहूं मेरी दुकान से सारा टेडी गया कहां।'
एक ने कहा कि - 'कितने मासूम बच्चों के खिलौने छीने होंगे इसने ।'
वहीं खैर ये कोई नई बात तो नहीं कि उर्फी अपनी ड्रेस के कारण चर्चा में बनी हैं वो आए दिन अपने फैशन के चलते यूजर्स से बातें सुनती ही रहती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जजपा युवा प्रकोष्ठ में विस्तार, 80 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

बहन से अवैध संबंधों की भनक लगी तो दोस्तों संग उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत