अनोखा फैस्टिवल,यहां जिंदा लोगों को जाता है दफनाया!

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 11:51 AM (IST)

लाइफस्टाइल: संसार में कई तरह के फैस्टिवल मनाए जाते है जिन्हें लोग बड़ी धूम-धाम से मनाते है। लेकिन दुनिया के कुछ हिस्से एेसे भी है यहां पर अजीबोगरीब परंपराएं होती है और लोग आज के जमाने में भी एेसी पुरानी अजीबोगरीब परंपरा को मानकर उसे पूरी तरह से निबाते हैं। आज हम एक एेसी ही अजीबो गरीब परंपरा की बात करने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप सुनकर हैरान हो जाएगें। यह अजीब प्रथा क्यूबा में मनाई जाती है, यहां जिंदा इंसानों को दफना दिया जाता है, इसे बूजी फैस्टिवल के नाम से जाना जाता है।

 

बूजी परंपरा में जिंदा आदमी को ताबूत में बंद करके उसको शव यात्रा की तरह सड़क पर घुमाते हैं और फिर उसको कब्र में दफनाते हैं।इसके बाद मरने का शोक भी मनाते हैं और उसकी पत्नी भी उसके मरने का पूरा गम रो रो कर दिखाती है। इसके बाद वहां के लोग शराब पीकर खूब नाचते गाते है और इस फैस्टिवल को पूरी जोर-शोर से एन्जॉय करते हैं।

 

ये फैस्टिवल पिछले 30 वर्षो से हर वर्ष मनाया जाता है। क्यूबा में इस फैस्टिवल की शुरुआत 1984 में की गई थी और आज भी यहां पर एेसे ही ये फैस्टिवल मनाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static