कांग्रेस नेता उदित राज ने कोहली को बताया अनुष्का का Pet, ट्रोल होते ही करने लगे सपोर्ट
punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 10:47 AM (IST)
दिवाली का जश्न अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इस बार दिवाली पर लोगों ने एक दूसरे को विश करने के साथ-साथ पर्यावरण बचाने के लिए भी अपील की। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने भी फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया और लोगों से पटाखे न चलाने और पर्यावरण को बचाने की अपील की। इस वीडियो के बाद विराट लोगों के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया।
Happy Diwali 🙏🏻 pic.twitter.com/USLnZnMwzT
— Virat Kohli (@imVkohli) November 14, 2020
अनुष्का का नाम लेकर सुनाई बातें
इन सबके बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने भी अनुष्का और विराट को सपोर्ट तो किया लेकिन उन्होंने भी बुरे शब्दों का इस्तेमाल किया।
उदित राज ने किया ट्वीट
अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नही है। कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही। कोहली ने तुम लुच्चे ,लफ़ंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता ख़तरे में हैं।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 15, 2020
तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहाँ के मूल निवासी हो कि नहीं?
ट्वीट कर उदित राज ने लिखा ,' अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को संभालने की जरूरत नहीं है। कुत्ते से ज्यादा वफादार कोई नहीं। कोहली तुमने लुच्चे, लफंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता खतरे में है। तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहां के मूल निवासी हो कि नहीं?'
लोगों ने किया ट्रोल तो ...
विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्वीटर पर भद्दी गालियाँ देना शुरू कर दी।हैरान हूँ कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही अभी तक नही हुई।ये इंसान नही हो सकते।कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं ।कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 15, 2020
उदित राज के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई। हालांकि उदित राज ने चाहे विराट को सपोर्ट किया लेकिन फैंस में इस बात का गुस्सा है कि उन्होंने कोहली के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। लोगों की आलोचना का शिकार हो रहे उदित राज ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा ,' विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्वीटर पर भद्दी गालियां देना शुरू कर दी। हैरान हूं कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके खिलाफ एक्शन अभी तक नहीं हुआ। ये इंसान नहीं हो सकते। कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं। कुत्ते से ज्यादा वफादार कोई नहीं।'