अपने देश में बैन थी फिल्म तो इंडिया आ कर देखी ''बॉर्डर 2'', धर्मेंद्र-सनी के फैन का Video Viral

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 07:25 PM (IST)

नारी ड़ेस्क : जेपी दत्ता की चर्चित फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गया। भारत में फिल्म को जबरदस्त उत्साह मिल रहा है, लेकिन गल्फ देशों में इसे रिलीज़ की अनुमति नहीं मिली। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होने की वजह से वहां इसे पाकिस्तान विरोधी मानते हुए बैन कर दिया गया। हालांकि, इस बैन ने सच्चे फैंस का जोश कम नहीं किया। यूएई (UAE) में रहने वाले हमाद अल रयामी ने फिल्म देखने के लिए विशेष रूप से मुंबई का सफर किया और थिएटर में जाकर बॉर्डर 2 का आनंद लिया।

सनी देओल से हुई मुलाकात

हमाद ने फिल्म देखने के दौरान अपने फेवरेट अभिनेता सनी देओल से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हमाद धर्मेंद्र और सनी देओल के बड़े फैन होने का दावा करते दिखाई दे रहे हैं। वह बताते हैं कि भारत आकर फिल्म देखना उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा और यह साल उन्हें 1987 की याद दिला गया। हमाद ने धर्मेंद्र की पुरानी फिल्मों जैसे हुकूमत, दादागिरी, लोहा और मेरा कर्म मेरा धर्म का भी जिक्र किया और उन्हें शानदार बताया। इस दौरान सनी देओल ने हमाद को गले लगाकर धन्यवाद दिया।

यें भी पढ़ें : क्या इंटरकोर्स के तुरंत बाद युरिन पास करने से Pregnancy के चांस कम हो जाते हैं?

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शानदार शुरुआत

फिल्म बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार शुरुआत की है और पहले दिन अच्छी कमाई की है। सोशल मीडिया पर हमाद के वीडियो को देखकर फैंस उनकी सच्ची फैनगिरी की तारीफ कर रहे हैं।

यें भी पढ़ें : अनुपम खेर को सौतेले बेटे ने मारा थप्पड़,Video हुआ Viral


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static