Dadasahab Phalke Icon Awards में पहुंचे सितारे, बला की खूबसूरत दिखी टीवी की ''नायरा''
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 03:08 PM (IST)

कल मुंबई में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स हुए जिसमें कई स्टार्स पहुंचे। कोई साड़ी पहनकर पहुंचा तो कोई सूट। ज्यादातर टीवी सेलेब्स ही नजर आए। चलिए आपको दिखाते है कौन क्या पहनकर पहुंचा। सबसे पहले बात करते है ये रिश्ता क्या कहलाता फेम शिवांगी जोशी की, जो व्हाइट प्रिंटेड साड़ी पहनकर पहुंची। साड़ी के साथ उन्होंने मिनिमम मेकअप किया और बालों को खुला छोड़ा। ऑल-ओवर शिवांगी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी।
टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने भी साड़ी ही पहनी, जिसके साथ उन्होंने पोनीटेल की। अनुष्का की साड़ी तो ठीक थी लेकिन मेकअप थोड़ा ओवर लग रहा था।
फ़ेमिना मिस इंडिया 2020 की रनर-अप मान्या सिंह भी इस अवॉर्ड का हिस्सा बनी। वो पिंक कलर के अनारकली सूट में नजर आईं। खुले बालों और मिनिमम मेकअप के साथ मान्या ने अपना लुक कंप्लीट किया।
एक्ट्रेस अहाना ढिल्लों इडो-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आई, जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी। फैंस को उनका लुक ठीक-ठाक ही लगा।
एक्ट्रेस संदीपा धर भी साड़ी पहनकर पहुंची, जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स वियर किए।
'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी अवार्ड शो में पहुंची वो भी अपने शौहर के साथ। दोनों ने मैचिंग ब्लैक कपड़े वियर किए थे। दीपिका ने ब्लैक सूट के साथ हील्स पहनी और कानों में हैवी झुमके कैरी किए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित