इस समर सीजन ट्राई करें ग्रीन ड्रैस, दिखेंगी कूल और स्टाइलिश
punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 04:13 PM (IST)
महिलाएं हों या टीन एज गर्ल्स सबकी ज्यादातर पसंद पिंक होती है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि उनके वॉर्डरोब में पिंक ड्रैस न हो। लेकिन इन दिनों समर सीजन में ग्रीन कलर न्यू फैशन सैंसेशन बना हुआ है। ग्रीन कलर के आऊटफिट्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रैस दीपिका पादुकोण ने ग्रीन ड्रैस पहने तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा की थी। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ग्रीन कलर के एथनिक से लेकर वेस्टर्न ड्रैस कैरी करके खुद को दूसरों से अलग लुक दे सकती हैं—
ग्रीन ट्राऊजर एंड पैंट
गर्मियों में आप टॉप या फिर शर्ट के साथ ग्रीन ट्राऊजर और पैंट कैरी कर सकती हैं। ये आपको एकदम अलग लुक देगी। मार्कीट में तरह-तरह के ग्रीन ट्राऊजर और पैंट मिल जाएंगे। टीन एज लड़कियों में इसकी काफी डिमांड है।
ग्रीन वन पीस
हाऊस वाइफ हो या फिर वर्किंग वुमन वन पीस सभी की पहली पसंद होती है। अगर आप इस समर सीजन में वन पीस में कुछ नया ट्राई करना चहती हैं तो ग्रीन कलर की प्लेन वन पीस ड्रैस कैरी कर सकती हैं। ऑनलाइन और मार्केट सभी जगह इसकी कई वैरायटी मौजूद हैं। आपको प्रिंटेड ड्रैस पसंद हैं तो फ्लोरल प्रिंटेड वन पीस भी पहन सकती हैं।
ग्रीन कुर्ती
ऑफिस अब खुलने लगे हैं। कैजुअल वियर में ऑफिस जाने के लिए आप जींस या लैगिंग के साथ ग्रीन कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। गर्मियों में ये आपको औरों से अलग लुक देगी। साथ ही ये आपको कूल और कंफर्टेबल भी रखेगी।
ग्रीन साड़ी और लहंगा
शादी-पार्टी में महिलाएं रैड, मैहरून या फिर रानी पिंक कलर के आऊटफिट्स को ज्यादा प्रैफर करती हैं। अगर आपका मूड कुछ नया ट्राई करने का है तो ग्रीन साड़ी और लहंगा पहन सकती हैं।
ट्राई करें ये एक्सैसरीज
सैंडल एंड पर्स
ग्रीन ड्रैस के साथ मैचिंग करके आप सैंडिल और पर्स कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो दूसरी किसी ड्रैस के साथ भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं।
ग्रीन स्टॉल और चश्मा
गर्मियों में ज्यादार लड़कियां या फिर वर्किंग वुमन स्टॉल और सन ग्लासेस कैरी करती हैं। इसमें कुछ नया करते हुए आप ग्रीन कलर की स्टॉल और चश्मा फ्रेम ट्राई कर सकती हैं।
ग्रीन मास्क और इयरिंग
ग्रीन इयरिंग मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। अपनी ग्रीन ड्रैस के साथ मैचिंग कर आप इन्हें कैरी करें। वहीं मास्क को भी न्यू लुक देते हुए प्रिंटेड या फिर सिंपल ग्रीन मास्क पहनें।
ग्रीन रिंग्स
आप अपनी ग्रीन ड्रैस के मुताबिक ग्रीन रिंग भी कैरी कर सकती हैं। आजकल मार्कीट में ग्रीन स्टोन वाली रिंग्स चलन में हैं।