Chopping Board को साफ करने के लिए ट्राई करें ये आसान हैक्स, चुटकियों में निकलेगें जिद्दी दाग
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 02:16 PM (IST)
किचन में चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल दिनभर में कई बार किया जा है। ऐसे में इसे अच्छे से साफ करना बेहद जरुरी है। सर्दियों में आने वाली हरी सब्जियों को चॉपिंग बोर्ड में काटने के बाद वो बहुत गंदे हो जाते हैं। वैसे तो महिलाएं इसे इस्तेमाल करने के बाद साफ कर देती हैं। लेकिन फिर भी कई बार इसकी डीप क्लीनिंग जरुरी है। चलिए जानते हैं चॉपिंग बोर्ड साफ करने के तरीके।
चॉपिंग बोर्ड ऐसे करें साफ
लकड़ी का कटिंग बोर्ड कैसे करें साफ
लकड़ी के कटिंग बोर्ड को अच्छा से साफ करने के लिए इस पर एक कप बेकिंग पाउडर और एक कप सफेद सिरका डालें। इसे कुछ मिनट के लिए रहने दें और फिर इसे अच्छे से धो लें। यह किसी भी दाग को आसानी से हटा देगा। इसके बाद अपने कटिंग बोर्ड को अच्छे से तेल लगाएं और इसे रात भर सूखने के लिए रखें।
प्लासिटक का कटिंग बोर्ड कैसे करें साफ
प्लासिटक के बोर्ड को साफ करने के लिए एक चौथाई पानी में एक चम्मच ब्लीच मिलाएं और इस मिक्षण का इस्तेमाल करके अपने बोर्ड को साफ करने के लिए स्पंज का इस्तेमाल करें। अपने कटिंग बोर्ड को गर्म पानी से धो लें और फिर इसे सूखने के लिए खड़ा रखें। अपने प्लास्टिक बोर्ड से दाग हटाने के लिए 1 चम्मच बेंकिग सोडा, 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच पानी से बने पेस्ट का इस्तेमाल करें।
बांस का कटिंग बोर्ड को कैसे करें साफ
इस तरह के बोर्ड को साफ करने के लिए डिश सोप, गुनगुने पानी और सॉफ्ट स्पंज से अपने कटिंग बोर्ड की सतह को अच्छी तरह से स्क्रब करें। अपने बांस बोर्ड को साफ करने के तुरंत बाद उसे पानी सोखने से बचाने के लिए डिश टॉवल से थपथपा कर सुखाएं।