सगाई के लिए Trending Engagement रिंग्स जिन पर हर किसी की नजरें रह जाएंगी टिकी

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 07:17 PM (IST)

नारी डेस्क : शादियों का मौसम आ गया है और साथ ही एंगेजमेंट रिंग्स की शॉपिंग का भी समय। शादी या सगाई हर किसी के जीवन का सबसे खास और यादगार पल होता है। इस मौके पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है एंगेजमेंट रिंग, जो प्यार और वादे का प्रतीक होती है। अगर आपकी शादी फिक्स हो गई है और आप परफेक्ट रिंग की तलाश में हैं, तो मार्केट में कई यूनिक और ट्रेंडिंग डिज़ाइन्स उपलब्ध हैं। ये रिंग्स न सिर्फ स्टाइलिश हैं बल्कि आपके लुक को ग्रेसफुल और एलिगेंट टच भी देती हैं।

डायमंड सॉलिटेयर रिंग्स (Diamond Solitaire Rings)

ट्रेंडिंग में सबसे ऊपर। 
एक बड़ा डायमंड बीच में सेट होता है, जो लाइट में शानदार चमकता है। 
एलिगेंस और रॉयल्टी दोनों का एहसास दिलाता है।
मिनिमल डिजाइन पसंद करने वालों के लिए थिन बैंड रिंग्स छोटे डायमंड्स के साथ परफेक्ट होती हैं।

PunjabKesari

रोज गोल्ड रिंग्स (Rose Gold Rings)

हल्का पिंकिश टोन हाथों में बेहद खूबसूरत लगता है। 
मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों स्टाइल में कैरी किया जा सकता है। 
रोज गोल्ड रिंग्स हाथों को नाजुक और आकर्षक दिखाती हैं।

यें भी पढ़ें :1 इंच भी नहीं बढ़ रही है बालों की ग्रोथ? ये लाल फूल लगाने के बाद होंगी लंबी और घनी चोटी

हेलो डिजाइन रिंग्स (Halo Design Rings)

बीच में एक बड़ा डायमंड और उसके चारों ओर छोटे स्टोन्स।
हाथों को रॉयल और ग्रेसफुल टच देती हैं।
खास मौके पर पहनने के लिए बिल्कुल सही।

PunjabKesari

जेमस्टोन रिंग्स (Gemstone Rings)

डायमंड की जगह रूबी, एमरल्ड, ब्लू सैफायर, ओपल जैसे रंगीन स्टोन्स।
यूनिक और पर्सनल टच देती हैं।
ज्योतिष अनुसार शुभ मानी जाती हैं और अपनी राशि या नाम के पहले अक्षर के हिसाब से भी स्टोन चुना जा सकता है।

यें भी पढ़ें : नहीं टिक रहा पर्स में पैसा? अपनाएं ये आसान वास्तु टिप्स और बढ़ाएं आर्थिक समृद्धि

कस्टम-मेड रिंग्स (Custom-Made Rings)

कपल्स अपनी पसंद से डिजाइन बनवाते हैं, जैसे पार्टनर का नाम या डेट ऑफ एंगेजमेंट।
रिंग सिर्फ ज्वेलरी नहीं बल्कि एक इमोशनल मेमोरी बन जाती है।
छोटे हार्ट या इन्फिनिटी सिंबल्स शामिल कर प्यार का प्रतीक बनाया जा सकता है।

PunjabKesari

अपनी उंगलियों और स्किन टोन के हिसाब से चुनें

लंबी उंगलियों के लिए वाइड बैंड रिंग्स।
पतली उंगलियों के लिए थिन और स्लीक डिज़ाइन्स।
स्किन टोन पर सूट करने वाली रिंग चुनें ताकि हाथ और भी खूबसूरत दिखें।

अगर आपकी शादी या सगाई की तारीख तय हो चुकी है, तो यह वक्त है अपनी ड्रीम रिंग चुनने का। चाहे क्लासिक लुक पसंद हो या मॉडर्न स्टाइल, मार्केट में हर पर्सनैलिटी और स्टाइल के लिए कुछ न कुछ खास जरूर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

static