ग्रेस और ग्लैमर के लिए ट्रेडिशनल ज्वेलरी को दें मॉडर्न ट्विस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 01:11 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_10_096577679tika.jpg)
भारतीय गहने अपनी खूबसूरती और शाही लुक के लिए जाने जाते हैं। अगर आप वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ इंडियन ज्वेलरी को स्टाइल करना चाहती हैं, तो सही कॉम्बिनेशन बनाना जरूरी है। यह मिक्स एंड मैच स्टाइल आपके लुक में ग्रेस और ग्लैमर दोनों जोड़ सकता है। आइए जानें कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी टिप्स।
स्टेटमेंट नेकपीस के साथ सिंपल आउटफिट
प्लेन ब्लैक या व्हाइट ड्रेस के साथ कुंदन, पोल्की या टेम्पल ज्वेलरी का नेकलेस पहनें। डीप नेकलाइन वाले टॉप, शर्ट या ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ बड़ा स्टेटमेंट नेकपीस बेहद खूबसूरत लगता है।इंडियन नेकपीस आपके सिंपल वेस्टर्न आउटफिट में चार चांद लगा सकता है। यह आपको रॉयल और क्लासी लुक देगा।
झुमकों या चांदबाली को दें मॉडर्न ट्विस्ट
वाइट शर्ट और हाई-वेस्ट पैंट के साथ झुमके या चांदबाली पहनें। ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड झुमके ट्राय करें। यह लुक ट्रेडिशनल और ट्रेंडी दोनों लगता है, यह सिंपल वेस्टर्न आउटफिट को ग्लैमरस बनाता है।
इंडियन बैंगल्स और कड़े के साथ वेस्टर्न ड्रेस
फुल स्लीव्स या स्लीवलेस गाउन के साथ कुंदन या मीनाकारी बैंगल्स पहनें। वाइट या ब्लैक वेस्टर्न आउटफिट को ऑक्सिडाइज़्ड चूड़ियों के साथ स्टाइल करें। ट्रेडिशनल बैंगल्स वेस्टर्न लुक में एथनिक टच जोड़ती हैं। यह फ्यूजन लुक इंडो-वेस्टर्न वाइब देता है।
इंडियन नथ के साथ मॉडर्न लुक
इंडो-वेस्टर्न साड़ी या मॉडर्न गाउन के साथ पोल्की या कुंदन की नथ ट्राय करें। साइड पार्टेड हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ नथ ट्रेंडी और बोल्ड लुक देगी, जो आपको स्टाइलिश दिखाएगा। सेलिब्रिटीज भी इस लुक को रेड कार्पेट पर ट्राय करती हैं।
इंडियन पायल और वेस्टर्न फुटवियर का कॉम्बो
स्टाइलिश हील्स या कोल्हापुरी के साथ सिल्वर पायल ट्राय करें। शॉर्ट ड्रेस, डेनिम शॉर्ट्स या एंकल-लेंथ जींस के साथ भी पायल पहनी जा सकती है। यह लुक बेहद यूनिक और ट्रेंडी लगता है। हल्की-फुल्की पायल पहनने से आपका लुक और ज्यादा स्टाइलिश दिखेगा।
मांगटीका और मॉडर्न हेयरस्टाइल
वेस्टर्न गाउन, जैकेट ड्रेस या लहंगा स्कर्ट के साथ कुंदन या पोल्की मांगटीका ट्राय करें। हेयर बन या वेवी ओपन हेयर के साथ मांगटीका को स्टाइल करें। यह लुक आपको रॉयल और क्लासी फील देता है। पार्टी, वेडिंग या फेस्टिवल लुक के लिए यह एकदम परफेक्ट है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_06_273439940kamarband.jpg)
कमरबंद के साथ मॉडर्न ड्रेस
इंडियन कुंदन या बीडेड कमरबंद को वेस्टर्न मैक्सी ड्रेस के साथ पहनें। बेल्ट स्टाइल में इसे एथनिक स्कर्ट के ऊपर स्टाइल करें। यह लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है। आपके आउटफिट को डिफाइन करके एक स्लिम और ग्रेसफुल अपील देगा।
इंडियन चोकर और वेस्टर्न ब्लेजर लुक
ब्लेजर या पैंट सूट के साथ कुंदन या पोल्की चोकर पहनें। डीप वी-नेक टॉप के साथ इसे स्टाइल करें। यह एकदम एलीगेंट और क्लासी लुक बनाता है। ऑफिस पार्टी या डिनर डेट के लिए परफेक्ट स्टाइल है।