ग्रेस और ग्लैमर के लिए ट्रेडिशनल ज्वेलरी को दें मॉडर्न ट्विस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 01:11 PM (IST)

भारतीय गहने अपनी खूबसूरती और शाही लुक के लिए जाने जाते हैं। अगर आप वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ इंडियन ज्वेलरी को स्टाइल करना चाहती हैं, तो सही कॉम्बिनेशन बनाना जरूरी है। यह मिक्स एंड मैच स्टाइल आपके लुक में ग्रेस और ग्लैमर दोनों जोड़ सकता है। आइए जानें कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी टिप्स।

PunjabKesari

 स्टेटमेंट नेकपीस के साथ सिंपल आउटफिट


प्लेन ब्लैक या व्हाइट ड्रेस के साथ कुंदन, पोल्की या टेम्पल ज्वेलरी का नेकलेस पहनें। डीप नेकलाइन वाले टॉप, शर्ट या ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ बड़ा स्टेटमेंट नेकपीस बेहद खूबसूरत लगता है।इंडियन नेकपीस आपके सिंपल वेस्टर्न आउटफिट में चार चांद लगा सकता है। यह आपको रॉयल और क्लासी लुक देगा।

PunjabKesari

झुमकों या चांदबाली को दें मॉडर्न ट्विस्ट

वाइट शर्ट और हाई-वेस्ट पैंट के साथ झुमके या चांदबाली पहनें। ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड झुमके ट्राय करें। यह लुक ट्रेडिशनल और ट्रेंडी दोनों लगता है, यह सिंपल वेस्टर्न आउटफिट को ग्लैमरस बनाता है।

PunjabKesari

इंडियन बैंगल्स और कड़े के साथ वेस्टर्न ड्रेस

फुल स्लीव्स या स्लीवलेस गाउन के साथ कुंदन या मीनाकारी बैंगल्स पहनें। वाइट या ब्लैक वेस्टर्न आउटफिट को ऑक्सिडाइज़्ड चूड़ियों के साथ स्टाइल करें। ट्रेडिशनल बैंगल्स वेस्टर्न लुक में एथनिक टच जोड़ती हैं। यह फ्यूजन लुक इंडो-वेस्टर्न वाइब देता है।

PunjabKesari

 इंडियन नथ के साथ मॉडर्न लुक

 इंडो-वेस्टर्न साड़ी या मॉडर्न गाउन के साथ पोल्की या कुंदन की नथ ट्राय करें। साइड पार्टेड हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ नथ ट्रेंडी और बोल्ड लुक देगी, जो आपको स्टाइलिश दिखाएगा। सेलिब्रिटीज भी इस लुक को रेड कार्पेट पर ट्राय करती हैं।

PunjabKesari

इंडियन पायल और वेस्टर्न फुटवियर का कॉम्बो

 स्टाइलिश हील्स या कोल्हापुरी के साथ सिल्वर पायल ट्राय करें। शॉर्ट ड्रेस, डेनिम शॉर्ट्स या एंकल-लेंथ जींस के साथ भी पायल पहनी जा सकती है। यह लुक बेहद यूनिक और ट्रेंडी लगता है। हल्की-फुल्की पायल पहनने से आपका लुक और ज्यादा स्टाइलिश दिखेगा।

PunjabKesari

मांगटीका और मॉडर्न हेयरस्टाइल

वेस्टर्न गाउन, जैकेट ड्रेस या लहंगा स्कर्ट के साथ कुंदन या पोल्की मांगटीका ट्राय करें। हेयर बन या वेवी ओपन हेयर के साथ मांगटीका को स्टाइल करें। यह लुक आपको रॉयल और क्लासी फील देता है। पार्टी, वेडिंग या फेस्टिवल लुक के लिए यह एकदम परफेक्ट है।

PunjabKesari
 कमरबंद के साथ मॉडर्न ड्रेस

इंडियन कुंदन या बीडेड कमरबंद को वेस्टर्न मैक्सी ड्रेस के साथ पहनें। बेल्ट स्टाइल में इसे एथनिक स्कर्ट के ऊपर स्टाइल करें। यह लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है। आपके आउटफिट को डिफाइन करके एक स्लिम और ग्रेसफुल अपील देगा।

PunjabKesari

 इंडियन चोकर और वेस्टर्न ब्लेजर लुक

ब्लेजर या पैंट सूट के साथ कुंदन या पोल्की चोकर पहनें। डीप वी-नेक टॉप के साथ इसे स्टाइल करें।  यह एकदम एलीगेंट और क्लासी लुक बनाता है। ऑफिस पार्टी या डिनर डेट के लिए परफेक्ट स्टाइल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static