दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:41 PM (IST)
नारी डेस्क: खूबसूरती का कोई पैमाना नहीं होता, लेकिन गोल्डन रेशियो और फैशन इंडस्ट्री की मान्यता के आधार पर हर साल कुछ नाम सामने आते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस साल की दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं के बारे में।
जॉडी कोमर (Jodie Comer)
इस साल टॉप पर हैं ब्रिटिश एक्ट्रेस जॉडी कोमर। उनके चेहरे का गोल्डन रेशियो स्कोर 94.52% है। टीवी शो ‘किलिंग ईव’ में विलेन का रोल करने के लिए उन्हें BAFTA और एमी अवॉर्ड मिल चुका है।

जेंडाया (Zendaya)
जेंडाया हॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और युवा आइकॉन मानी जाती हैं। दो प्राइमटाइम एमी और एक गोल्डन ग्लोब जीत चुकी जेंडाया को टाइम मैगज़ीन ने 2022 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया।

बेला हदीद (Bella Hadid)
अमेरिकन सुपरमॉडल बेला हदीद भी टॉप 10 में शामिल हैं। इंटरनेशनल वोग के 35 से अधिक कवर शूट कर चुकीं बेला को 2023 में टाइम मैगज़ीन ने दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में रखा।

बियॉन्से (Beyonce)
पॉप इंडस्ट्री की क्वीन बियॉन्से भी इस लिस्ट में हैं। 200 मिलियन से अधिक रिकॉर्ड सेल के साथ वह दुनिया की सबसे सफल कलाकारों में शामिल हैं। उनके चेहरे का गोल्डन रेशियो स्कोर भी काफी ऊँचा है।
एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande)
सिंगर और एक्ट्रेस एरियाना ग्रांडे अपनी चार-ऑक्टेव वोकल रेंज के लिए मशहूर हैं। चेहरे की सिमेट्री और सुंदर फीचर्स के कारण उन्हें खूबसूरत महिलाओं की सूची में जगह मिली।

टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift)
टेलर स्विफ्ट सिर्फ म्यूज़िक इंडस्ट्री की सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि गोल्डन रेशियो के हिसाब से भी बेहद आकर्षक मानी जाती हैं। वह दुनिया की सबसे अमीर महिला म्यूज़िशियन और हाईएस्ट ग्रॉसिंग टूरिंग आर्टिस्ट हैं।
जॉर्डन डन (Jourdan Dunn)
ब्रिटिश मॉडल जॉर्डन डन 2008 में प्राडा के रैंप पर वॉक करने वाली दशक की पहली ब्लैक मॉडल थीं। फैशन इंडस्ट्री में उनका प्रभाव आज भी मजबूत है।
किम कार्दशियन (Kim Kardashian)
रियलिटी स्टार और बिजनेसवुमन किम कार्दशियन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनके चेहरे की सिमेट्री, जॉलाइन और फीचर्स गोल्डन रेशियो के हिसाब से उच्च स्तर पर हैं।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
भारत से दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र एक्ट्रेस हैं। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री और टाइम 100 इन्फ्लुएंसर दीपिका का फेस स्ट्रक्चर गोल्डन रेशियो के हिसाब से उत्कृष्ट माना गया।
जंग हो-योन (Jung Ho-yeon)
दक्षिण कोरियाई मॉडल और एक्ट्रेस जंग हो-योन, जो ‘स्क्विड गेम’ से प्रसिद्ध हुईं, इस सूची की अंतिम सदस्य हैं। 2016 में लुई वुइत्तों की एक्सक्लूसिव मॉडल और 2021 में ब्रांड की ग्लोबल एंबेसडर बनीं।


