दुनिया की 10 एेसी नौकरियां, जिसमें काम कम और पैसा ज्यादा!

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 02:23 PM (IST)

लाइफस्टाइलः पढ़ाई पूरी करने के बाद हर किसी के ऊपर एक अच्छी नौकरी पाने का तनाव होता है। हर कोई एेसी नौकरी करना चाहता है जिसमें उसकी मेहनत के अनुसार सैलरी मिले। अधिकतर लोग एेसे है जिनकी सैलरी को अच्छी होती है लेकिन वो बहुत तनाव में रहते हैं। वैसे आजकल नौकरी में तनाव होना बहुत ही साधारण बात हो गई है। आज हम आपको कुछ एेसी नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोगों को तनाव भी कम होता हैं और उनकी सैलरी भी अधिक होती हैं। 

1. इकोनॉमिस्ट

स्ट्रेस टॉलरेंसः 59

औसत वार्षिक वेतनः $109,230

कामः उत्पादन और संसाधनों के वितरण की जांच करना

एजुकेशनः Bachelor's डिग्री

2. अस्ट्रोनॉमर

स्ट्रेस टॉलरेंसः 62

औसत वार्षिक वेतनः$110,220

कामः  ग्रहों का अध्ययन करना 

एजुकेशनः Ph.D for most research jobs.

3. क्लर्क

स्ट्रेस टॉलरेंसः 64

औसत वार्षिक वेतनः$110,560 

कामः वित्तीय लागत की छान-बीन करना

एजुकेशनः Bachelor's डिग्री

4. गणितज्ञ

स्ट्रेस टॉलरेंसः 57 

औसत वार्षिक वेतनः$112,560

कामः गणितीय तरीकों का उपयोग करके विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करना 

एजुकेशनः Bachelor's या मास्टर डिग्री 

5. कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर

स्ट्रेस टॉलरेंसः67 

औसत वार्षिक वेतनः$114,970

कामः कंप्यूटर के पार्ट्स को डिजाइन और रिपेयर करना 

एजुकेशनः Bachelor's डिग्री 

6. ऑप्टोमेट्रिस्ट

स्ट्रेस टॉलरेंसः70

औसत वार्षिक वेतनः $115,750

कामः आंखों से संबंधित बीमारियों की जांच करना

एजुकेशनः Bachelor's डिग्री, 4 साल ऑप्टोमेट्री के और राज्य लाइसेंस

7. फिजिसिस्ट 

स्ट्रेस टॉलरेंसः61

औसत वार्षिक वेतनः $118,500

कामः भौतिक खोजे करना, सिद्धांतों का विकास

एजुकेशनः Ph.D. 

8. कानून शिक्षक

स्ट्रेस टॉलरेंसः 63

औसत वार्षिक वेतनः $126,230

कामः कानून के कोर्सेज पढ़ाना

एजुकेशनः Bachelor's और लॉ डिग्री

9. कंप्यूटर और इनफार्मेशन सिस्टम मेनेजर

स्ट्रेस टॉलरेंसः  64

औसत वार्षिक वेतनः $141,000

कामः नई टैकनोलजी से कंप्यूटर सिस्टम को अपग्रेड करना

एजुकेशनः Bachelor's  डिग्री

10. ओर्थोडोंटिस्ट

स्ट्रेस टॉलरेंसः  67

औसत वार्षिक वेतनः $221,390

कामः दांतों की समस्याओं का समाधान निकालना, दांत और जबड़े के लिए नए उपकरण बनाना 

एजुकेशनः Bachelor's डिग्री और 2 या तीन साल रेजीडेंसी ट्रेनिंग


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static