''टॉयलेट: एक प्रेम कथा'' को जया बच्चन ने बताया फ्लॉप, प्रडयूसर बोली- मैं पहले फिल्म तो देख लो
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 07:39 PM (IST)

नारी डेस्क: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन, जिन्हें आखिरी बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था, को निर्माता प्रेरणा अरोड़ा से सलाह मिली है। यह सलाह जया बच्चन द्वारा अक्षय कुमार अभिनीत 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के शीर्षक पर की गई टिप्पणियों के बाद आई है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान फिल्म के शीर्षक से अपनी निराशा व्यक्त की और इसे "फ्लॉप फिल्म" कहा।
अब, प्रेरणा ने एक बयान जारी कर कहा- "मैंने हमेशा जया जी की प्रशंसा की है। वह मेरी पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। " उन्होंने आगे कहा- " मैडम को बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखने चाहिए., हमारी फिल्म ने बहुत अच्छा मुनाफा कमाया। यह 2017 की पांच सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी " । वह आगे कहती हैं- मैं जया जी से सिर्फ़ एक बार 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' देखने का अनुरोध करूंगी, यह बहुत अच्छा होगा यदि वह कुछ समय दें और फ़िल्म देखें। साथ ही यह अक्षय सर की सबसे बड़ी फ़िल्म थी और वायकॉम 18 के साथ सहयोग भी था।"
दरअसल कुछ दिन पहले जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के टाइटल की आचोलना करते हुए कहा- मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी.यह कोई नाम है? क्या यह वाकई एक नाम है?" उन्होंने दर्शकों से पूछा कि क्या उन्हें ऐसे टाइटल वाली फिल्म देखने में कोई दिक्कत होगी, जब कुछ लोगों ने हाथ उठाए, तो एक्ट्रेस ने कहा,- "इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोग ही फिल्म देखना चाहते हैं यह बहुत दुखद है, यह तो फ्लॉप है"।