5 हजार का टिकट 50 हजार में… कंसर्ट में चल रही कालाबाजारी पर Diljit Dosanjh बोले- "तो मेरा कसूर थोड़ी है"
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 01:17 PM (IST)
नारी डेस्क: गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने चल रहे दिल-लुमिनाती टूर 2024 के टिकटों की कालाबाजारी के बारे में अपने प्रशंसकों की चिंताओं पर बात की। दिलजीत ने हाल ही में इंदौर में प्रदर्शन किया और दर्शकों से बातचीत की। अपने शो के दौरान, 'गुड न्यूज़' अभिनेता ने कॉन्सर्ट की कालाबाजारी के लिए दोषी ठहराए जाने को लेकर पूछा कि इस सब में उनका क्या कसूर है। आरोप है कि कॉन्सर्ट का 5 हजार का टिकट 50 हजार में कालाबाजारी करके बेचा जा रहा है।
दिलजीत ने शो में कहा- "पिछले कुछ समय से हमारे देश में मेरे खिलाफ ये चल रहा है, 'दिलजीत की टिकटें ब्लैक में बिक रही हैं'। इसमें मेरी क्या गलती है कि ऐसा हो रहा है? अगर आप 10 रुपये में टिकट खरीद रहे हैं और 100 रुपये में बेच रहे हैं, तो इसमें कलाकार की क्या गलती है)?" उन्होंने दिवंगत शायर राहत इंदौरी की एक मशहूर शायरी को पढ़ते हुए कहा- "मेरे पिंजरे में नहीं, कहीं और रख दो। आसमान ले आए हो, ठीक है, जमीन पर रख दो। साहब, अब मेरे कातिलों को कहां ढूंढोगे? साहब, अब मेरे कातिलों को कहां ढूंढोगे? एक काम करो, दोष मुझ पर डाल दो।
गायक कहते हैं- " मीडिया वालों, जितना मर्जी दोष देना है, मुझे ही दो। मुझे बदनामी का कोई डर नहीं है। मुझे कोई तनाव नहीं है" । भारत में टिकटों की कालाबाजारी की प्रथा को रेखांकित करते हुए उन्होंलने कहा- "यह कोई नई बात नहीं है, भारत में सिनेमा के समय से ही टिकटों की कालाबाजारी लंबे समय से चली आ रही है, केवल रास्ते बदल गए हैं।"
वहीं इससे पहले गायक के फैंस की एक मजेदार वीडियो शेयर की, जिसमें वे उन्हें और उनके कॉन्सर्ट की एक झलक पाने के लिए ट्रक की छत पर चढ़ गए। इस वीडियो में देखा गया कि कुछ प्रशंसक आयोजन स्थल के ठीक बाहर खड़े एक ट्रक की छत पर चढ़े हुए हैं, जबकि बैकग्राउंड में मशहूर डांस ट्रैक किन्नी किन्नी गाते हुए प्रशंसकों की आवाज सुनी जा सकती है। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया- “इंदौर। फैन पिट (गलत इमोजी) ट्रक पिट (सही इमोजी)।”दिलजीत का टूर, जिसे दिल-लुमिनाती टूर नाम दिया गया है, चंडीगढ़ में परफॉर्म करने के बाद 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा।