छोटे बाथरूम को स्टाइलिश बनाने के लिए इस तरह करें उसकी डैकोरेशन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 12:49 PM (IST)

बाथरूम एक एेसी जगह है, जिसको जितना साफ और बढ़िया ढ़ग से सजाया जाएं उतना सेहत के लिए अच्छा होता है। जितना घर के बाकी हिस्सों की डैकोरेशन करना जरूरी है। उतना ही बाथरूम को सजाना भी जरूरी है। बड़े बाथरूम को तो आसानी से सजाया जा सकता है। मगर छोटे बाथरूम को की डैकोरेशन में करने में काफी सोचना पड़ता हैं क्योंकि इसमें जगह कम होती है। अगर आप भी अपने छोटे बाथरूम को डिफरेंट और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो यहां आइडिया ले सकती हैं। 

 

1. रंग 

PunjabKesari
छोटे बाथरूम को दीवारो पर ग्रीन, व्हाइट, ब्लैक, नेवी ब्लू कलर कॉम्बिनेशन भी करवा सकते हैं। ये बाथरूम को खूबसूरत औक स्टाइलिश दिखाएगा।

 

2. फोटो फ्रेम

PunjabKesari

PunjabKesari


आप चाहे तो बाथरूम में फोटो फ्रेम भी लगा सकते हैं। फोटो फ्रेम से बाथरूम की दीवारे सुंदर लगेंगी।

 

3. वाटर फाउंटेन

PunjabKesari
आजकल बाथरूम में वॉटर फाउन्टेन रखने का बहुत चलन हैं। सुंदर वाटर फाउन्टेन बाथरूम की सुंदराता को बढ़ाने के साथ ही वहां के माहौल की शांति वाला बना देता है।

 

4. फूल

PunjabKesari
छोटे से बाथरूम को सुंदर और फ्रैश रखने के लिए उसमे में गमले रखें। गमले में लगे रंग- बिरंगे खुशबूदार फूल बाथरूम की लुक को पूरा बदल देता है।


5. हैंगिंग स्टेटमेंट मिरर

PunjabKesari

बाथरूम में हैंगिंग स्टेटमेंट मिरर लगावएं। इसको लगाने के लिए बाथरूम में ज्यादा जगह की आवश्यका भी नहीं होती।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static