डांडिया खुल कर एंजॉय करने के लिए ट्राई करें ये जुड़ा स्टाइल, डांस के दौरान नहीं उलझेंगे बाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 04:35 PM (IST)

नारी डेस्क: गरबा और डांडिया के इवेंट्स का इंतजार लोगों को साल भर रहता है। खासकर लड़कियां इस दौरान सजने- संवरने का मौका नहीं छोड़ना चाहती। हालांकि डांडिया खेलते वक्त बालों को स्टाइलिश तरीके से मैनेज करना भी ज़रूरी है ताकि वे डांस के दौरान उलझें नहीं और आपको परेशानी न हो। यहां कुछ जूड़ा स्टाइल दिए गए हैं जो डांडिया खेलते समय बालों को सुलझा हुआ और खूबसूरत बनाए रखने में मदद करेंगे। 

PunjabKesari

हाई बन 

 बालों को पूरी तरह ऊपर उठाकर एक टाइट जूड़ा बनाएं। इसे अच्छी तरह पिन से सुरक्षित करें और थोड़ा हेयरस्प्रे लगाएं ताकि बाल फिसले नहीं।  यह जूड़ा स्टाइल आपको पूरे डांस के दौरान आराम देगा और बाल बिल्कुल नहीं उलझेंगे।

PunjabKesari

ब्रेडेड बन (चोटी वाला जूड़ा)

बालों की चोटी बनाकर उसे गूंथकर एक जूड़े में लपेट लें। चोटी से बने जूड़े को पिन और हेयरस्प्रे से सेट करें। यह स्टाइल न केवल मजबूत होता है, बल्कि इससे बालों में खूबसूरत टेक्सचर भी आ जाता है।

PunjabKesari

लो बन

 बालों को गर्दन के पास बांधकर एक लो जूड़ा बनाएं। इसे अच्छी तरह से बांधें और ब्यूटीफुल हेयर एक्सेसरीज से सजाएं। यह जूड़ा डांस के दौरान बालों को सुरक्षित रखेगा और आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाएगा।

PunjabKesari

फ्लावर बन 

 आप अपने जूड़े को सजाने के लिए ताजे फूलों या गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। जूड़ा बनाने के बाद इसे फूलों से सजाएं।  यह पारंपरिक और स्टाइलिश दिखता है और फूलों से सजावट आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएगी।

PunjabKesari
मेसी बन

बालों को थोड़ा ढीला रखते हुए एक मेसी बन बनाएं। यह स्टाइलिश और कूल दिखता है।  मेसी बन लाइट और ट्रेंडी लुक देता है, और डांस करते वक्त यह ज्यादा टाइट नहीं लगता।

PunjabKesari

टॉपनॉट (ऊपर की ओर स्लीक जूड़ा) 

बालों को पूरी तरह से ऊपर की ओर उठाकर स्लीक टॉपनॉट बनाएं। यह स्टाइल डांस के लिए परफेक्ट है क्योंकि यह बालों को पूरी तरह से टाइट रखता है और आप बिना किसी दिक्कत के डांडिया खेल सकती हैं।

इन जूड़ा स्टाइल्स से बाल उलझेंगे नहीं और आप बिना किसी चिंता के डांडिया नाइट का पूरा आनंद ले सकती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static