पार्टनर के गुस्से को शांत करने के लिए जरूर दें इन बातों पर ध्यान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 11:17 AM (IST)

शादी के बाद पति-पत्नी में प्यार के साथ-साथ कभी नोक-झोंक भी हो जाती है। छोटी सी कहा सुनी कई बार रिश्ते में दूरियां भी पैदा कर सकती हैं। जिसे समझदारी के साथ हल किया जा सकता है। अगर दोनों ही अपनी अकड़ में रहेंगे तो रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगेगी। ऐसे में एक का शांत रहना बहुत जरूरी है। कुछ खास बातों का ध्यान रखकर आप पार्टनर के साथ मजबूती का रिश्ता कायम कर सकते हैं। 


एक-दूसरे के प्रति होना चाहिए समर्पण
प्यार के साथ-साथ दोनों को एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए। जब आप समर्पण के भाव से रिश्ता कायम करेंगे तो किसी तरह की नजरअंदाजी भी आपके रिश्ते में प्यार को बनाए रखेगी। जिससे जिंदगी खुशहाल बनी रहेगी। 


हंसी दूर करेगी हर परेशानी
अगर कभी एक-दूसरे के साथ गुस्सा हो भी जाए तो इससे हंसी को खुद से दूर न करें। हंसी वो ताकत है जिससे तनाव की दीवार गिर जाती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल रखने के पीछे हंसी बहुत महत्व रखती है। 


किसी के सामने न करें झगड़ा
पति-पत्नी के आपसी झगड़े के बीच किसी तीसरे को बोलना अच्छा नहीं होता लेकिन पार्टनर को खुद भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए वह दूसरों के सामने कोई बात न करें। आपसी झगड़ा अगर किसी पराए के सामने आएगा तो कम होने की बजाए दूरियां ज्यादा बढ़ने लगेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static