Home Decor: छोटे घर को बड़ा दिखाने में काम आएंगे ये टिप्स

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 05:23 PM (IST)

अगर आपके घर का आकार छोटा है तो आप कुछ खास टिप्स से इसे बड़ा दिखा सकते हैं। असल में, घर की सजावट एक अहम हिस्सा निभाती है। ऐसे में आप अपने छोटे घर को भी बड़ा व खूबसूरत दिखा सकती है। तो चलिए आज हम आपके ऐसे ही कुछ टिप्स बताते हैं...

हल्‍के पेंट करवाएं

घर की दीवारों को हमेशा लाइट कलर करवाना चाहिए। इससे घर लंबा-चौड़ा दिखाई देता है। साथ ही घर में रोशनी ज्यादा लगती है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

ब्राइट लाइट्स करें यूज 

घर पर ब्राइट लाइट्स (Bright Light) लगाएं। असल में, धीमी रोशनी से घर का आकार छोटा लगता है। वहीं तेज रोशनी घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ बड़ा दिखाने में मदद करती है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

कम फर्नीचर रखें

घर पर भारी मात्रा में फर्नीचर रखने से वह और भी छोटा लगने लगता है। ऐसे में बेहतर रहेगा कि आप जरूरत जितना सामान रखें। आप दीवारों से मैच हल्के रंग का फर्नीचर भी रख सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

मिरर का करें इस्तेमाल 

आप घर पर मिरर भी लगा सकती है। इससे घर का आकार बड़ा दिखने में मदद मिलती है। आप इसे उन जगह पर लगाएं जहां से धूप व रोशनी अन्य कमरों में पहुंच सके। इसके अलावा दरवाजे के सामने भी लगाना सही रहेगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

हमेशा सफाई रखें

घर पर कपड़े, सामान आदि बिखरा होने पर भी घर छोटा दिखाई देता है। ऐसे में हर चीज को उसकी ठीक जगह पर रखें। साथ ही समय-समय पर घर की सफाई करें।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static