शादी के बाद भी चेहरे पर रहेगा दुल्हन जैसा नूर, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 09:48 AM (IST)
शादी के बाद भी हर महिला की चाहत होती है कि उसके चेहरे पर दुल्हन जैसा ग्लो रहे। बता दें कि आपकी इस चाहत को पूरा करना बहुत आसान है। बस ये कुछ खास टिप्स फॉलो करें और आपका पति आप से नजर नहीं हटा पाएगा।
सही मॉइश्चराइजर का करें चुनाव
मॉइश्चराइजर का चुनते वक्त प्राकृतिक रूप से सक्रिय इंग्रीडिएंट वाले प्रोडक्ट्स ही चुनें क्योंकि प्रकृति में आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करने, मुलायम बनाने की क्षमता होती है।
ओट्स फेसपैक
बाजार में कई नेचुरल प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं, इनमें से एक आसान और सुरक्षित विकल्प ओट्स का फेसपैक है। ओट्स में मौजूद विशेष तत्व त्वचा में नमी बरकरार रख रूखेपन, खुजली आदि से बचाते हैं।
मिनरल या सिलिकॉन मेकअप करें इस्तेमाल
रूखेपन और महीन रेखाओं को छिपाने के लिए मिनरल या सिलिकॉन मेकअप अच्छा होता है, क्योंकि यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। अगर आप सामान्य तरीके से फाउंडेशन लगाने के बजाय एयर-ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं तो एयर ब्रश में सिलिकॉन मेकअप रखें।
स्किन को रखें मॉइस्चराइज्ड
शादियों में स्किन पर की गई ब्लीचिंग, थ्रेडिंग इस समय तो चेहरे पर ग्लो ला देती है, लेकिन ये स्किन को ड्राई भी कर देती है। इसलिए चेहरे को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज्ड रखें।