बासी चावल से घर पर बनाएं Keratin Hair Mask, बच जाएंगे आपके हजार रूपए
punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 04:37 PM (IST)
रुखे व बेजान बालों को पोषित करने के लिए केराटीन ट्रीटमेंट करवाना बेस्ट माना जाता है। इससे बाल जड़ों से पोषित होकर मजबूत, मुलायम, सीधी व चमकदार बनते हैं। मगर पार्लर से केराटीन हेयर ट्रीटमेंट करना में हजारों रूपए खर्च हो जाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो बेकार व बासी चावल की मदद से इसे घर पर ही आसानी से कर सकते हैं। जी हां, बासी चावल में मौजूद पोषक तत्व बालों को जड़ों से मजबूती दिलाने के साथ आपको घने, लंबे, सीधे व मुलायम बाल दिलाएगा। चलिए जानते हैं केराटीन हेयर ट्रीटमेंट करना का तरीका...
बासी चावल और केराटीन ट्रीटमेंट का संबंध
चावल में विटामिन बी, ई आदि पोषक तत्व होते हैं। इसे बालों पर लगाने से उन्हें जरूरी प्रोटीन मिलता है। ऐसे में बाल जड़ों से मजबूत होकर घने, मुलायम, सिल्की व शाइनी नजर आते हैं। ऐसे में आप बाहर के केराटीन ट्रीटमेंट करना की जगह घर पर ही आसानी से बासी चावल की मदद से कर सकती है। चलिए जानते हैं इसे करने का तरीका...
सामग्री
बासी उबले चावल- 2 - बड़े चम्मच
कोकोनट मिल्क (नारियल दूध)- 2 बड़े चम्मच
अंडे का सफेद भाग- 1 बड़ा चम्मच
ऑलिव ऑयल- 1 बड़ा चम्मच
विधि
- इसे बनाने के लिए सभी चीजों को मिक्सी में डालकर पीस लें।
- फिर बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर सुखाएं।
- तैयार मिक्सचर को बालों पर लगाकर कंघी करें।
- इस दौरान बालों को खुला रखें।
- 40 से 45 मिनट के बाद बालों को दोबारा माइल्ड शैंपू से धो लें।
- आपको अपने बाल सिल्की व स्ट्रेट लगेंगे।
- आप इस केराटिक हेयर मास्क को हफ्ते में 2 बार लगा सकती है।
- इसके लिए तीन दिन बाद बालों की तेल मसाज करें।
- 30 मिनट के बाद शैंपू कर लें।
- फिर दोबारा केराटिक हेयर मास्क लगाकर बाल धो लें।