इन तरीकों से सजाएं किचन, मिलेगा Modern Look

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 02:45 PM (IST)

किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है। इसी में ही सेहत का खजाना छिपा होता है। ऐसे में रसोई का साफ और सुंदर होना बेहद जरूरी है। साथ ही घर की महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा समय किचन में ही बीतता है। ऐसे में रसोई के अच्छे से डेकोरेट होने से यह सुंदर लगने के साथ खाना बनाने में बोरियत फील नहीं होती है। तो आइए आज हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिससे आपकी किचन को मार्डन लुक मिलेगा। 

PunjabKesari


किचन की दीवारों को सुंदर दिखाने के लिए ब्राइट कलर का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

इसके लिए आप रेड, ऑरेंज, लाइट ब्लू, लेमन,ग्रीन आदि रंगों को चूज कर सकती है। 

PunjabKesari

 आप चाहे तो वॉल पेपर से भी किचन को नया लुक दे सकती है। 

PunjabKesari

किचन की केबिनेट्स और स्लैब के बीच बने वॉल स्पेस पर हुक लगवाएं। फिर उसपर बर्तनों को हैंग करें।

PunjabKesari

ओपन शेल्फ्स बनाकर उसपर सामान रखें। 

PunjabKesari

किचन की खिड़की पर प्लांट रख कर उसे सजाएं।

PunjabKesari

इसमें आप धनिया, पुदीना, तुलसी, हरी मिर्च, करी पत्ता आदि चीजों उगा सकती है। 

PunjabKesari

रसोई को प्रोफेशनल टच देने के लिए एक तरफ नए-नए किचन अप्लायसेंस रखें। 

PunjabKesari

अगर आपकी किचन बड़ी या ओपन है तो उसमें डाइनिंग टेबल रखें। 

PunjabKesari

रसोई में टाइल्स लगाना भी अच्छा आइडिया है। इसका कलर आप कैबिनेट से मैचिंग चुन सकते हैं। 

PunjabKesari

पुरानी क्रॉकरी को बदलकर स्टाइलिस्ट डिनर सेट खरीदें। 

PunjabKesari

इस तरह का टी व डिनर सेट भी अच्छा लगेगा।

PunjabKesari

किचन की एक ओर बास्केट रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static